Noida News : नोएडा में थाना सेक्टर-113 पुलिस ने बुलेट पर सवार होकर झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए लुटेरों ने जुलाई और अगस्त में लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों को मंगलवार सुबह एफएनजी रोड से पकड़ा है।
बुलेट वाला साथी चल रहा फरार
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान नदीम पुत्र रईस निवासी लोनी गाजियाबाद और सोहेल पुत्र इसरार निवासी मेरठ के रूप में हुई है। दोनों ने मिलकर वारदातों को अंजाम दिया। इनका एक साथी रिहान अभी फरार है। रिहान लूटे गए माल को बेचता था। बेचे गए माल से मिलने वाले पैसे को तीनों आपस में बांट लेते थे। इनके पास से लूटे गए आईफोन और वनप्लस फोन बरामद हुए हैं। इसके अलावा 13 हजार 500 की नकदी बरामद हुई है।
पुलिस का दावा
पूछताछ में नदीम ने बताया कि उसने रिहान के साथ मिलकर 9 अगस्त को महागुन मॉडर्न सोसायटी सेक्टर-78 से एक महिला से आईफोन छीना था। 1 अगस्त को नॉर्थ आई स्क्वायर सेक्टर-76 से ऑटो में बैठी युवती से आईफोन-15 छीना था। 13 जुलाई 2024 को केंद्रीय विहार सेक्टर-51 से एक व्यक्ति की सोने की चेन छीनी थी, चेन रिहान ने बेच दी थी। वहीं, पूछताछ में सोहेल ने बताया कि रिहान ने 9 अगस्त को आदित्य सेलिब्रिटी होम्स सेक्टर-76 समिति के पास ई-रिक्शा में जा रही महिला से वन प्लस 6टी मोबाइल फोन छीना था। 11 जुलाई की रात को डीएस फार्म हाउस सेक्टर-73 से एक महिला के जेवर छीने थे।