केरल पुलिस ने नोएडा में बैठे ठगों को किया गिरफ्तार, नौकरी दिलवाने के नाम पर करते थे धोखाधड़ी  

नोएडा : केरल पुलिस ने नोएडा में बैठे ठगों को किया गिरफ्तार, नौकरी दिलवाने के नाम पर करते थे धोखाधड़ी  

केरल पुलिस ने नोएडा में बैठे ठगों को किया गिरफ्तार, नौकरी दिलवाने के नाम पर करते थे धोखाधड़ी  

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida News : एक नामी ज्वैलर और अलग-अलग जगह पर नौकरी दिलवाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाले ठगों को केरल की साइबर क्राइम पुलिस ने धर दबोचा है।  केरल पुलिस ने नोएडा और दिल्ली से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को केरल ले जाया जाएगा। फ़िलहाल तीनों ठगों ट्रांजिट रिमांड पर हैं।

तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि केरल प्रांत के जनपद त्रिशू साइबर पुलिस ने थाना फेस-1 पुलिस और दिल्ली पुलिस की सहायता से बृहस्पतिवार को सूरज पुत्र प्रमोद शाह निवासी शकरपुर दिल्ली, वरुण पुत्र सौरव निवासी मंडावली दिल्ली और जैकअब निवासी हरौला को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ त्रिशु जनपद में साइबर एक्ट, धोखाधड़ी सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

कल्याण ज्वेलर्स ने करवाया मुकदमा दर्ज
पुलिस ने बताया कि लोगों को एक नामी ज्वेलर्स और नामी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर चुके हैं। इनके खिलाफ कल्याण ज्वेलर्स की तरफ से केरल में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जनपद गौतम बुद्ध नगर कोर्ट में पेश किया है, वहां से ट्रांजिट रिमांड लेकर केरल पुलिस इन्हें त्रिशु लेकर जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.