आईएमए नोएडा में हड़ताल पर बैठे डॉक्टर, सांसद महेश शर्मा बोले- हम उस बेटी के साथ हैं

कोलकाता रेप एंड मर्डर केस : आईएमए नोएडा में हड़ताल पर बैठे डॉक्टर, सांसद महेश शर्मा बोले- हम उस बेटी के साथ हैं

आईएमए नोएडा में हड़ताल पर बैठे डॉक्टर, सांसद महेश शर्मा बोले- हम उस बेटी के साथ हैं

Tricity Today | आईएमए नोएडा में हड़ताल पर बैठे डॉक्टर

Noida News : कोलकाता में हुए बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर पूरे देश में चल रहे विरोध प्रदर्शन की लहर नोएडा तक पहुंच गई है। आज नोएडा में इंडियन मेडिकल असोसिएशन (Indian Medical Association) के छात्र-छात्राओं और डॉक्टरों ने एकजुट होकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले डॉक्टरों की मुख्य मांग थी कि मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं और छात्राओं को बेहतर सुरक्षा प्रदान की जाए।  सांसद डॉ महेश शर्मा भी पहुंचे 
इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, "हम सभी पीड़िता के साथ हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में ऐसी घृणित घटना हुई।" डॉ. शर्मा ने आगे कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी सदस्य पीड़िता के साथ खड़े हैं और सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए शिक्षण संस्थानों में महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

नोएडा में अस्पताल बंद 
आपको बता दें कि नोएडा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े 700 चिकित्सक हैं और 67 छोटे-बड़े अस्पताल हैं। आज के धरने में इन सभी का समर्थन देखा गया। प्रदर्शनकारियों का उद्देश्य था कि उनकी आवाज सरकार तक पहुंचे और पीड़िता को न्याय मिले। यह प्रदर्शन देश भर में चल रहे विरोध का हिस्सा है, जहां डॉक्टर सुरक्षा और कोलकाता मामले में न्याय की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.