Noida News : नोएडा के एक भाजपा नेता में दादरी तहसील के लेखपाल पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता का आरोप है कि लेखपाल ने रिश्वत में दो लाख रुपए लेने के बाद भी उनका काम नहीं किया। पीड़ित में मामले की शिकायत डीएम के साथ मुख्यमंत्री योगी से भी की है।
रिपोर्ट लगाने की एवज में 2 लाख रुपये ऐंठे
नोएडा के सेक्टर-7 निवासी आकाश शर्मा भाजपा के मंडल अध्यक्ष हैं। डीएम और सीएम के नाम शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उनको क्षेत्र के तत्कालीन लेखपाल से जमीन के संबंध में एक रिपोर्ट लगवानी थी। इसके एवज में लेखपाल ने दादा से 2 लाख रुपये की रिश्वत ली। रिश्वत लेने के बाद लेखपाल ने वादा किया था कि रिपोर्ट लगाकर कागजात तहसील में जमा कर देंगे। आरोप है कि अब लेखपाल का ट्रांसफर हो गया है। पैसे लेने के बाद काम भी नहीं किया। आरोप है कि अब फोन कर रहे है तो लेखपाल फोन नहीं उठा रहे हैं। पैसे भी वापस नहीं दे रहे हैं। शिकायत कर लेखपाल से पैसे दिलवाने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैं।
रिश्वत लेने के लगते रहे हैं आरोप
वहीं, हाल ही में सदर तहसील के एक लेखपाल का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लेखपाल 10 हजार रुपये ले रहा हैं। आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। सदर तहसील के कर्मचारियों पर पूर्व में भी रिश्वत लेने का आरोप लग चुका है। इसको लेकर एक संगठन ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन भी किया था। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं।