Tricity Today | Symbolic
Noida News : नोएडा के दिल में स्थित महर्षि आश्रम की कथित संपत्ति को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। तहसील दादरी के अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्राम हाजीपुर, गेझा, सलारपुर खादर और भंगेल में कुछ भू-माफियाओं ने महर्षि योगी आश्रम की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया हैं। आरोप है कि इस धंधे को बढ़ावा सत्ता दल के एक नेता और भू-माफिया अजय प्रकाश श्रीवास्तव दे रहे हैं। इस मामले की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग, सीबीआई और एसआईटी जैसी एजेंसियों को शामिल करने की मांग की है। आपका पसंदीदा न्यूज पोर्टल 'ट्राईसिटी टुडे' पहले ही उस नेक्सस का ख़ुलासा कर चुका है, जो महर्षि महेश योगी की धार्मिक संपत्तियों को खुलेआम बाजार में बेच रहा है।