नौसेना के उप प्रमुख एडमिरल स्वामीनाथन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बांग्लादेश पर कही बड़ी बात

नोएडा न्यूज : नौसेना के उप प्रमुख एडमिरल स्वामीनाथन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बांग्लादेश पर कही बड़ी बात

नौसेना के उप प्रमुख एडमिरल स्वामीनाथन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बांग्लादेश पर कही बड़ी बात

Google Image | नौसेना के उप प्रमुख एडमिरल स्वामीनाथन

Noida News : देश के नौसेना के उप प्रमुख एडमिरल स्वामीनाथन बुधवार को विजय दिवस के मौके पर सेक्टर-29 स्थित शहीद स्मारक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। विजय दिवस के मौके पर पर स्वामीनाथन ने अपने संबोधन में बांग्लादेश का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अभी भी चिंता की स्थिति बनी हुई है। भारत सरकार के आदेश पर नौसेना हर चुनौती से निपटने में सक्षम है। वह किसी भी मोर्चे पर दुश्मनों को ताकत से जवाब देगी।

एआई तकनीक से बढ़ेगी सेना की क्षमता
स्वामीनाथन विजय दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद स्कूली बच्चों से बातचीत की। इसके बाद शहीदों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एआई तकनीक के इस्तेमाल से सेना की क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी से देश के पांच शहरों में पूर्व सैनिकों की परेड निकाली जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को देश सेवा और सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। शहीद स्मारक संस्था के अध्यक्ष सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल जीएल बख्शी ने भी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 

शहीद स्मारक 2023-24 की झलक का विमोचन
कार्यक्रम में कृष्णा स्वामीनाथन की पत्नी और नौसेना कल्याण एवं आरोग्य संघ (एनडब्ल्यूडब्ल्यूए) की उपाध्यक्ष लैला स्वामीनाथन ने भी श्रद्धांजलि दी। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की बेटी ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। स्कूली बच्चों ने गीतों से पूरा माहौल देशभक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के अंत में शहीद स्मारक 2023-24 की झलक का विमोचन किया गया।

इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार, मेजर जनरल आनंद सक्सेना, एवीएम आर गुरुहरि, कमोडोर सौरभ ठाकुर ने भी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कमोडोर नरेंद्र महाजन समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.