शहर में 30 घंटे से बिजली नहीं, कहां सो गए अफसर

नोएडा पर टूटा संकट : शहर में 30 घंटे से बिजली नहीं, कहां सो गए अफसर

शहर में 30 घंटे से बिजली नहीं, कहां सो गए अफसर

Google Image | symbolic image

Noida News : नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा के काफी गांवों और सेक्टरों में बीती रात से लाइट नहीं है। बिजली विभाग के अधिकारियों को काफी बार इसकी सूचना दी गई, लेकिन अफसरों ने कोई संज्ञान नहीं लिया। जिसकी वजह से लाखों लोग परेशान है। सबसे ज्यादा समस्या नोएडा के गांव में है। 

30 घंटे से ज्यादा हो गए, लेकिन...
जानकारी के मुताबिक नोएडा के काफी इलाकों में पूर्वांचल विद्युत निगम लिमिटेड के द्वारा बिजली सप्लाई की जाती है। लोगों का कहना है कि शुक्रवार की देर रात को आंधी आई थी। इस आंधी में काफी स्थानों पर बिजली के तार टूट गए। इस आंधी को अब तक 30 घंटे से ज्यादा हो गए, लेकिन अभी तक बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ।

लोगों के घरों में संकट
नोएडा के लोगों ने बताया कि काफी सेक्टरों और गांवों में लाइट नहीं है, जिसकी वजह से समस्या का सामान करना पड़ रहा है। गर्मी की वजह से जनता परेशान है। लोगों के घर में पीने के पानी तक का नहीं है। लोगों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के अफसरों से की, लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.