गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 15 नए मामले आए, जानिए पूरे देश के हालात क्या हैं

BIG BREAKING: गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 15 नए मामले आए, जानिए पूरे देश के हालात क्या हैं

गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 15 नए मामले आए, जानिए पूरे देश के हालात क्या हैं

Tricity Today | 15 news cases of Covid-19 reported in Noida

  • जिले में मंगलवार को कोविड-19 के 15 नए मामले आए हैं
  • जनपद में 128 मरीजों का उपचार चल रहा है
  • देश में कुल 1,11,81,253 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं
Noida COVID-19 Cases: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को कोविड-19 के 15 नए मामले आए हैं। 17 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में 15 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि इस अवधि में 17 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी जिले के विभिन्न अस्पतालों में 128 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 25,580 मरीज उपचार बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 25,799 मरीज अब तक जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 की वजह से अबतक 91 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में 40,715 नए मामले, 199 और मरीजों की मौत
दूसरी ओर पूरे देश में एक दिन में कोविड-19 के 40,715 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,86,796 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी लगातार 13वें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई और वह 3,45,377 हो गई है, जो कुल मामलों का 2.96 प्रतिशत है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 199 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,60,166 हो गई। कोविड-19 से मृत्यु दर देश में 1.37 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,11,81,253 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर और अधिक गिरावट के साथ 95.67 प्रतिशत हो गई है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 22 मार्च तक 23,54,13,233 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 9,67,459 नमूनों की जांच सोमवार को की गई थी। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 199 लोगों की वायरस से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र तथा पंजाब के 58-58, केरल तथा छत्तीसगढ़ के 12-12 और कर्नाटक तथा तमिलनाडु के 10-10 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,60,166 लोगों की मौत हुई है।

जिनमें से महाराष्ट्र के 53,457, तमिलनाडु के 12,609, कर्नाटक के 12,444, दिल्ली के 10,963, पश्चिम बंगाल के 10,308, उत्तर प्रदेश के 8,759 और आंध्र प्रदेश के 7,191 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.