गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को कोरोना वायरस के 221 नए मामले सामने आए हैं
उत्तर प्रदेश में कुल 12787 नए संक्रमित मिले
जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1121 हो गई है
जनपद में अब तक कुल 26053 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस का दोहरा शतक लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। आज शनिवार को कोरोना वायरस के 221 नए मामले सामने आए हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में 40 लोग संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज होकर घर चले गए हैं। एक दिन पहले शुक्रवार को भी जिले में संक्रमण के 239 मामले मिले थे। शनिवार को उत्तर प्रदेश में कुल 12787 नए संक्रमित मिले। 48 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। जबकि पूरे प्रदेश में 2207 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।
लगातार दूसरे दिन 200 से ज्यादा मरीज मिले
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार को गौतमबुद्ध नगर नगर में कोरोना संक्रमण के कुल 231 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इनके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1121 हो गई है। इन सबका शहर के अलग-अलग अस्पतालों और होम क्वारंटाइन में इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 40 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। राहत की बात यह है कि पिछले 3 दिनों से मृतकों की संख्या 93 बनी हुई है। नए मरीजों के मिलने के बाद जनपद में अब तक कुल 27267 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। अब तक कुल 26053 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।
इस पूरे हफ्ते मरीजों की संख्या बढ़ी है
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को जिले में 125 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। गुरुवार को जिले में 134 नए लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे। अब शुक्रवार को जिले में एक बार फिर कोरोना ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस साल पहली बार कोरोना संक्रमण के 1 दिन में इतने मामले सामने आए हैं। जिला निगरानी अधिकारी ने लोगों से अपील किया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क लगाएं तथा साफ सफाई का ध्यान रखें। जरूरत हो तभी घर से निकलें।
राजधानी लखनऊ में आंकड़ा 4 हजार के पार
राजधानी लखनऊ में कोरोना की वजह से फिर हाल बेहाल है। शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में 4059 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। फिलहाल लखनऊ के अलग-अलग अस्पतालों और होम क्वारंटाइन में 16690 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण की वजह से 23 लोगों की जान चली गई है। इस दौरान 825 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं। इसके साथ ही लखनऊ में कुल संक्रमितों की संख्या 102963 पहुंच गई है। राजधानी में अब तक कोरोना की वजह से 1301 लोगों की जान जा चुकी है। जिले में 84972 लोग स्वस्थ होकर अब तक घर जा चुके हैं।