नोएडा के खाते में आईं बड़ी-बड़ी 51 कम्पनियां, मिलेगा 8500 करोड़ का निवेश और 50 हजार नौकरियां

UP Ground Breaking Ceremony : नोएडा के खाते में आईं बड़ी-बड़ी 51 कम्पनियां, मिलेगा 8500 करोड़ का निवेश और 50 हजार नौकरियां

नोएडा के खाते में आईं बड़ी-बड़ी 51 कम्पनियां, मिलेगा 8500 करोड़ का निवेश और 50 हजार नौकरियां

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida News : उत्तर प्रदेश सरकार आने वाली 3 जून को तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कर रही है। जिसके तहत राज्य में बड़े औद्योगिक निवेश करने वाली कंपनियां राजधानी में इकट्ठा होंगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग लेंगे। इस समारोह के लिए नोएडा प्राधिकरण ने 51 प्रोजेक्ट्स की एक सूची सरकार को भेजी है। जिसमें मुख्य रूप से आईटी और आईटीईएस (आईटी-सक्षम सेवाओं) से जुड़ी कम्पनियन हैं। यह कम्पनियां शहर में 8,500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी और 50,000 प्रत्यक्ष नौकरियों के अवसर देंगी।

यूपी को मिलेंगी 2000 कंपनियां और 75 हजार करोड़ का निवेश
यह इवेंट लखनऊ में होना है, जिसमें बड़ी कंपनियों के डायरेक्टर्स और सरकार के बीच एमओयू साइन होंगे। नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने कहा कि समारोह के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में 75,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश वाली करीब 2,000 परियोजनाओं का शुभारम्भ किया जाएगा। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह संयुक्त रूप से परियोजनाओं का 'भूमि पूजन' करेंगे। राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार समारोह में केवल उन्हीं परियोजनाओं को शामिल किया जा सकता है, जिनका अभी तक उद्घाटन या स्थापना नहीं हुई है।

नोएडा में 15 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने वाली 57 कंपनियों को जमीन दी
पिछले कुछ महीनों के दौरान 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का वादा करने वाली कंपनियों को नोएडा में 57 भूखंड आवंटित किए गए हैं। नोएडा प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमने सरकार को 51 परियोजनाओं की एक सूची भेजी है। अब सरकार इस लिस्ट पर अंतिम फैसला करेगी। हमें अगले एक-दो दिनों में शासन से अंतिम सूची भेज दी जाएगी।" अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक अदाणी समूह 2,500 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है। माइक्रोसॉफ्ट 1,000 करोड़ रुपये, टीसीएस 2,300 करोड़ रुपये और पेटीएम 300 करोड़ रुपये निवेश कर रही है। इसी तरह की राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय बड़ी कंपनियों के नाम सूची में शामिल हैं।

ग्रेटर नोएडा की लिस्ट में 8000 करोड़ का निवेश और 44 कंपनियां
ग्रेटर नोएडा से 8,000 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश वाली 44 कम्पनियों की सूची सरकार को भेजी गई है। समारोह के लिए यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने नोएडा अपैरल पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क समेत 9,809 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पेश की हैं। पहले दो महत्वपूर्ण समारोह योगी आदित्यनाथ की पिछली सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2018 और 2019 में आयोजित किए गए थे। जिसमें क्रमशः 61,700 करोड़ रुपये और 67,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश की घोषणा की गई थी। 2019 में आयोजित दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान अकेले नोएडा शहर के लिए कम्पनियों ने लगभग 10,000 करोड़ रुपये के निवेश समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.