प्रशासन की सख्ती से बकाएदारों में हड़कंप, तीन करोड़ बकाए का मिला भुगतान, जानें किसने कितने चुकाए

BIG NEWS: प्रशासन की सख्ती से बकाएदारों में हड़कंप, तीन करोड़ बकाए का मिला भुगतान, जानें किसने कितने चुकाए

प्रशासन की सख्ती से बकाएदारों में हड़कंप, तीन करोड़ बकाए का मिला भुगतान, जानें किसने कितने चुकाए

Tricity Today | चेक लेते सदर उपजिलाधिकारी प्रसून द्विवेदी

Noida News : गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई (DM Suhas LY IAS) की अगुवाई में जिला प्रशासन राजस्व वसूली को लेकर लगातार अभियान चला रहा है। रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अधिकारी और कर्मचारी व्यापक स्तर पर वसूली अभियान संचालित कर रहे हैं। ताकि प्रशासन को अधिक से अधिक राजस्व मिल सके। इसी कड़ी में उपजिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी और उनकी टीम के अधिकारियों ने बुधवार को बड़ा अभियान चलाया। साथ ही सदर तहसील के 10 बिल्डर, जिनके विरुद्ध आरसी जारी है, की संपत्ति को कुर्क कर नोटिस चस्पा की कार्यवाही की गई।



इसके तहत उन्होंने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, रेरा प्राधिकरण, इलेक्ट्रिक सिटी देय, वाहन देय के 3 करोड़ 15 लाख 20 हजार 23 रुपए की वसूली सुनिश्चित की। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार आगे भी इस तरह के अभियान चलते रहेंगे। टीमें लगातार बकायेदारों से राजस्व लेने के मिशन में लगी रहेंगी। ताकि समय से राजस्व की प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि आज बकाएदारों-कंपनियों से तीन करोड़ 15 लाख की वसूली सुनिश्चित की गई है।

जानें किस कंपनी से कितना बकाया मिला – 
  1. ओमेक्स लिमिटेड बीटा 2 ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 1 करोड़ 23 लाख रूपये का भुगतान किया।
  2. कावेरी टेक्नो बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 1 करोड़ रुपए चुकाए।
  3. ग्रीनवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने रेरा के  62 लाख 20 हजार 909 रुपये दिए।
  4. ओसीस रीयलटेक प्राइवेट लिमिटेड ने रेरा को 22 लाख 20 हजार 628 रुपए का भुगतान किया। 
  5. न्यूटेक प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने यूपी रेरा के बकाए 5 लाख 25 हजार रुपए जमा किए।
  6. माही बिल्डहोम प्राइवेट लिमिटेड गामा 1 ने वाहनकर के 53 हजार 486 रुपए जमा किए। 
  7. सॉलिटेयर रियल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड से रेरा को 2 लाख रुपये की बकाएदारी मिली।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.