Tricity Today | Symbolic
Noida News : दिल्ली NCR में जल्द एक नए शहर की एंट्री होने जा रही है। दादरी और बुलंदशहर के 84 गांवों की जमीन पर दादरी, नोएडा, गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन (DNGIR) यानि न्यू नोएडा बसाया जाना प्रस्तावित है। नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम ने प्रोजेक्ट को गति देने लिए सोमवार को बैठक की है। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को नोएडा प्राधिकरण की 215वीं बोर्ड बैठक में न्यू नोएडा में जमीन अधिग्रहण करने के लिए कहा गया था। जमीन का अधिहग्रण शुरू होते ही 84 गांवों के करीब 20 हजार से अधिक किसानों को मुआवजा मिलेगा।