प्राधिकरण खोलेगा नया दफ्तर, 84 गांवों के किसानों को मिलेगा मुआवजा

NEW Noida की जमीन अधिग्रहण को लेकर तैयारी तेज : प्राधिकरण खोलेगा नया दफ्तर, 84 गांवों के किसानों को मिलेगा मुआवजा

प्राधिकरण खोलेगा नया दफ्तर, 84 गांवों के किसानों को मिलेगा मुआवजा

Tricity Today | Symbolic

Noida News : दिल्ली NCR में जल्द एक नए शहर की एंट्री होने जा रही है। दादरी और बुलंदशहर के 84 गांवों की जमीन पर दादरी, नोएडा, गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन (DNGIR) यानि न्यू नोएडा बसाया जाना प्रस्तावित है। नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम ने प्रोजेक्ट को गति देने लिए सोमवार को बैठक की है। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को नोएडा प्राधिकरण की 215वीं बोर्ड बैठक में न्यू नोएडा में जमीन अधिग्रहण करने के लिए कहा गया था। जमीन का अधिहग्रण शुरू होते ही 84 गांवों के करीब 20 हजार से अधिक किसानों को मुआवजा मिलेगा।

अवैध निर्माण पर होगा एक्शन : सीईओ
नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि ईस्टर्न पेरिफेरल के पास एक अस्थायी ऑफिस खेाला जाएगा, जहां नियमित रूप से भूलेख और सिविल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कार्य करेंगे। एरियल फोटो और सैटेलाइट फोटो मंगवाने का फैसला लिया गया। क्षेत्र के स्थानीय सर्वे के साथ एरियल फोटोज कराने का कार्य भी प्राथमिकता पर शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान को कैबिनेट की तरफ से मंजूरी मिल गई है। अगर कोई डीएनजीआईआर क्षेत्र में अवैध निर्माण करेगा तो उसके खिलाफ प्राधिकरण कार्यवाही करेगा।बैठक

चार चरण में होगा विकास
न्यू नोएडा को 209.11 वर्ग किलोमीटर यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इस शहर के लिए तैयार किए गए मास्टर प्लान को चार चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में साल 2023 से 2027 तक 3165 हेक्टेयर जमीन को विकसित किया जाएगा। साल 2027 से 2032 तक 3798 हेक्टेयर, साल 2032 से 2037 तक 5908 हेक्टयर और साल 2037 से 2041 तक 8230 हेक्टेयर जमीन को विकसित किया जाएगा। न्यू नोएडा के बुलंदशहर और दादरी एरिया के 84 गावों की जमीन पर बसे गांवों में फिलहाल आबादी 1 लाख 20 हजार है। जबकि 2041 के आसपास यह आबादी बढ़कर 6 लाख 33 हजार होने की संभावना है।

6 लाख आबादी के अनुसार विकसित होंगी सुविधाएं
209.11 वर्ग किलोमीटर में बसाए जाने वाले न्यू नोएडा में बुलंदशहर के 60 और गौतमबुद्ध नगर के 20 गांव शामिल किए गए हैं। इस नए शहर की अनुमानित आबादी 6 लाख मानी जा रही है। इस शहर में रेजिडेंशियल यूज के लिए 2810.54 हेक्टेयर जमीन, ग्रीनरी और पार्कों के लिए 1792.26 हेक्टेयर जमीन, ट्रांसपोर्टेशन के लिए 2963.61 हेक्टेयर जमीन और इंडस्ट्री के लिए 8440 हेक्टेयर जमीन के साथ ही 849.97 हेक्टयर जमीन कॉमर्शियल यूज के लिए निर्धारित की गई है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.