सीईओ देंगे शहरवासियों को नए साल का तोहफा, सालों से अटके पड़े निर्माण को मिलेगी रफ्तार 

Noida Chilla Elevated Road : सीईओ देंगे शहरवासियों को नए साल का तोहफा, सालों से अटके पड़े निर्माण को मिलेगी रफ्तार 

सीईओ देंगे शहरवासियों को नए साल का तोहफा, सालों से अटके पड़े निर्माण को मिलेगी रफ्तार 

Tricity Today | Symbolic

Noida News : दिल्ली के चिल्ला रेगुलेटर से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर तक चिल्ला एलिवेटेड रोड (Chilla Elevated Road) का निर्माण करीब दो साल से पूरी तरह बंद पड़ा है। इसको गति देने के लिए 29 नवंबर को प्री-बिड मीटिंग होगी। सेतु निगम (Setu Nigam) ने यह मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय चिल्ला एलिवेटेड रोड को लेकर किए जाएंगे। गौरतलब है कि इस महीने सेतु निगम ने एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू कराने के लिए टेंडर जारी किया था। निर्माण एजेंसियों से 12 दिसंबर तक आवेदन मांगे जाएंगे। इसके बाद प्राधिकरण सबसे कम बजट वाली कंपनी को निर्माण का टेंडर देगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो सीईओ डॉ. लोकेश एम. जनवरी 2024 के अंत तक एलिवेटेड रोड का काम शुरू करा देंगे। इससे चिल्ला से एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाली लिंक रोड का जाम खत्म हो जाएगा।

सेतु निगम को टेंडर जारी करने के निर्देश 
नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि अगर पहली ही इस टेंडर प्रक्रिया में कंपनी का चयन हो जाता है तो जनवरी-फरवरी 2024 तक एलिवेटेड रोड का काम शुरू हो सकता है। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में इस एलिवेटेड रोड का काम शुरू हुआ था, लेकिन लागत विवाद के कारण 2021 में काम बंद हो गया। काम का जिम्मा मिलने पर सेतु निगम ने नाममात्र काम किया। लागत बढ़ाकर इसमें अड़ंगा लगा दिया और काम बंद हो गया। करीब दो साल से काम पूरी तरह बंद पड़ा है। करीब चार महीने पहले लागत को लेकर चल रहा विवाद खत्म हुआ। इसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने सेतु निगम को टेंडर जारी करने के निर्देश दिए। सेतु निगम निर्माण कार्य कराएगा, जबकि पूरी परियोजना पर निगरानी का जिम्मा नोएडा प्राधिकरण के जिम्मे रहेगा।

2019 में सीएम योगी ने किया था शिलान्यास
चिल्ला एलिवेटेड रोड की योजना करीब 10-12 साल पुरानी है, लेकिन इस पर गंभीरता से काम साल 2018 में शुरू हुआ। एलिवेटेड रोड बनाने को लेकर नोएडा प्राधिकरण और यूपी के लोक निर्माण विभाग के बीच सहमति बनी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 जनवरी 2019 को इसका शिलान्यास किया। उस समय इसके निर्माण की लागत 605 करोड़ 31 लाख रुपए तय की गई थी। साल 2021 में सेतु निगम ने इसकी राशि 700 करोड़ और फिर इसको बढ़ाकर 1076 करोड़ 61 लाख रुपए कर दिया। इसके बाद नोएडा प्राधिकरण और सेतु निगम के बीच विवाद बढ़ गया और नवंबर 2021 में पूरी तरह काम बंद हो गया। तभी से यह काम बंद पड़ा है। फिलहाल अब ये प्रोजेक्ट 940 करोड़ में बनेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.