यह खबर जरूर पढ़ें, 13 सेक्टरों में रेजिडेंशियल प्लॉट बेच रहा है प्राधिकरण

नोएडा में बसना चाहते हैं! यह खबर जरूर पढ़ें, 13 सेक्टरों में रेजिडेंशियल प्लॉट बेच रहा है प्राधिकरण

यह खबर जरूर पढ़ें, 13 सेक्टरों में रेजिडेंशियल प्लॉट बेच रहा है प्राधिकरण

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

Noida : अगले सप्ताह आवासीय और औद्योगिक भूखंड योजना आएगी। शहर के 13 सेक्टरों में लोग आवासीय भूखंड खरीद सकेंगे। भूखंडों का आवंटन ई-निलामी के जरिए होगा। दोनों योजनाएं पांच सितंबर को लॉन्च होगी और 26 सितंबर तक पंजीकरण कराया जा सकेगा।

इन सेक्टरों में भूखंड योजना
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि पहली बार आम लोगों के लिए सेक्टर-151 में भूखंडों की योजना लाई गई है। यहां पर 93 भूखंड हैं। सेक्टर-151 के अलावा सेक्टर-31, 33, 34, 35, 43, 44, 47, 51, 52, 105, 108, 93 बी में भी भूखंडों की योजना लाई जा रही है। इन सेक्टरों में 150 भूखंड हैं। ये योजना लेफ्ट ओवर स्कीम के तहत चलाई जा रही है। प्राधिकरण की ओर से ये भूखंड अलग-अलग वजहों से निरस्त हो चुके हैं।

26 सितंबर तक आवदेन
यह योजना 5 सितंबर को लाई जा रही है, जिसमें 26 सितंबर तक आवदेन कर सकेंगे। जिस सेक्टर में भूखंड होगा, उस सेक्टर का आवासीय भूखंड का रेट रिजर्व प्राइज के रूप में होगा। इस योजना में 10 प्रतिशत पंजीकरण राशि जमा करने के अलावा डॉक्यूमेंट्स फीस के रूप में 2,500 प्रोसेसिंग फीस 2,300 रुपये के अलावा जीएसटी के रूप में 450 रुपये देने होंगे। आवासीय के अलावा प्राधिकरण औद्योगिक भूखंड योजना ला रहा है। यह भूखंड सेक्टर-67, 80, 145, 158 और 164 में लाई जाएगी।

हाउसिंग योजना लॉन्च
नोएडा प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग स्कीम निकाली है। स्कीम के तहत भूखंडों का आवंटन नोएडा के सेक्टर-146 और सेक्टर-151 में किया जाएगा। फ्लैट खरीदारों के साथ धोखाधड़ी न हो और प्राधिकरण को अपना पूरा पैसा मिल जाए, इसके लिए इसी महीने हुई बोर्ड बैठक में नियमों के बदलावों को मंजूरी दी गई थी। ऐसे में नए नियमों के तहत बिल्डरों के लिए ग्रुप हाउसिंग योजना लॉन्च की जा रही है। प्राधिकरण ने सेक्टर-146 में 3 और सेक्टर-151 में 6 भूखंडों की स्कीम निकाली है। पांच सितंबर से इच्छुक लोग इसके लिए आवेदन कर सकते है और 26 सितंबर इसकी आखरी तारीख है। ई ब्राशर खरीदने के लिए 20 हजार रुपए का भुगतान करना होगा जोकि नॉन रिफंडेबल होगा।

 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.