Noida News : अभी प्रोजेक्ट जमीन पर नहीं उतरा और प्राधिकरण ने बोल दिया कि हमें 9 करोड़ रुपये का घाटा होगा। यह हाल गौतमबुद्ध नगर का है। दरअसल, जिले में नोएडा के साथ ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी को जोड़ने के लिए 505 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी। इसको लेकर बीते दिनों नोएडा प्राधिकरण में बैठक हुई। जिसमें अधिकारियों ने कहा कि इन बसों को चलाने से नोएडा प्राधिकरण को हर महीने 9 करोड़ रुपये का घाटा होगा।
505 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चलने वाली ई-बसों को लेकर तीनों प्राधिकरण के अफसर बैठक कर रहे हैं। बैठक में अफसरों ने खुलकर चर्चा की है। रिपोर्ट में सामने आया है कि इन 505 इलेक्ट्रिक बसों के चलने से नोएडा प्राधिकरण को हर महीने करीब 9 करोड़ रुपये का घाटा होगा। हालांकि, इस बात को आगामीबोर्ड बैठक में रखेगा।
जिले के हर कोने से मिलेंगी बसें
दरअसल, ऐसा प्लान तैयार किया जा रहा है कि जिले के किसी भी कोने में जाने में समस्या ना हो। चाहे कोई व्यक्ति नोएडा बोटैनिकल गार्डन से जेवर एयरपोर्ट जाना चाहे तो उसको सीधे और आसानी से बस से मिल जाए। उसको लेकर तैयारी की जा रही है। फैसला लिया गया है कि इसके लिए एक कंपनी का गठन किया जाएगा। इस कंपनी में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों को शामिल किया जाएगा।
अभी तक की जांच में सामने आया
अभी इस मुद्दे पर चर्चा चल रही है कि किन सड़कों से बस गुजरेंगी और कितना किराया होगा। हर प्राधिकरण प्रत्येक महीने की कमाई और हिस्सेदारी पर चर्चा कर रहा है। इसी जांच में यह निकलकर आया है कि इन बसों को चलाने से नोएडा प्राधिकरण को हर महीने 9 करोड़ रुपये का घाटा होगा।