वेदवन पार्क के पास जाम से मिलेगा छूटकारा, प्राधिकरण बनाएगा एफओबी

नोएडा अच्छी खबर : वेदवन पार्क के पास जाम से मिलेगा छूटकारा, प्राधिकरण बनाएगा एफओबी

वेदवन पार्क के पास जाम से मिलेगा छूटकारा, प्राधिकरण बनाएगा एफओबी

Tricity Today | Symbolic

Noida News : सेक्टर-78 स्थित वेदवन पार्क के सामने एक फुटओवर ब्रिज (एफओबी) बनाने का फैसला किया है।  यह प्रस्तावित एफओबी वेदवन पार्क के मुख्य द्वार से महज 50 मीटर की दूरी पर बनाया जाएगा। इस फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य करीब 4 करोड़ रुपये की लागत से होगा। इसका निर्माण नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) करेगा।

जाम की दिक्कत होगी खत्म 
नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से वेदवन पार्क के आस-पास जाम की समस्या बनी रहती है, खासकर शनिवार और रविवार को जब अधिक संख्या में लोग पार्क का दौरा करते हैं। इस क्षेत्र में जाम मुख्य रूप से पैदल यात्रियों द्वारा सड़क पार करने की वजह से होता है, जिससे बार-बार यातायात बाधित होता रहता है। इस फुट ओवर ब्रिज के बनने से जाम की दिक्कत खत्म हो जाएगी।

जल्द शुरू होगा काम 
अधिकारियों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण की यह पहल वेदवन पार्क क्षेत्र में यातायात प्रबंधन में सुधार करने और लोगों को आवागमन में आसानी प्रदान करने में मददगार साबित होगी। आचार संहिता समाप्त होने के बाद फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होगा। जिसका निर्माण कार्य पूरा होने में लगभग 5-6 महीनों का समय लगेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.