Noida News : नोएडा प्राधिकरण लगातार बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में प्राधिकरण ने लंबित ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं में हुई गंभीर अनियमितताओं को लेकर भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (IBBI) को एक विस्तृत पत्र भेजा है। इस पत्र में मुख्य रूप से दो बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों की परियोजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल हैं। प्राधिकरण का दावा है कि आने वाले दिनों में अन्य और बिल्डरों पर कार्रवाई की जाएगी।
संपत्ति वैल्यूएशन में गड़बड़ी का मामला
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि संपत्ति वैल्यूएशन में गड़बड़ी होने पर दो प्रोजेक्ट की जांच के लिए इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया को पत्र लिखा है। इन दोनों प्रोजेक्ट में पहला मैसर्स थ्री सी प्रोजेक्ट्स प्रालि को आवंटित भूखंड संख्या जीएच-1ए, सेक्टर-168 लोटस जिंक और दूसरा जीएसएस प्रोकॉन प्रलि को आवंटित भूखंड संख्या जीएच-1सी, सेक्टर-143 बी जीएसएस प्रोकॉन का है।
घर खरीदारों को मिलेगी राहत
अधिकारियों ने बताया कि इन परियोजनाओं में संपत्ति के मूल्यांकन और वित्तीय लेन-देन में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। सभी तथ्य आईबीबीआई के समक्ष रखे हैं ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। वहीं, परियोजनाओं में सैकड़ों घर खरीदारों के पैसे फंसे हुए हैं। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से खरीदारों को राहत मिलेगी।