10 महीने में डकार गए 1600 करोड़ की शराब

इस मामले भी नोएडा बना नंबर : 10 महीने में डकार गए 1600 करोड़ की शराब

10 महीने में डकार गए 1600 करोड़ की शराब

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

Noida News : यूपी की हाइटेक सिटी नोएडा प्रदेश में फिर नंबर 1 बनी है। इस बार नंबर 1 का खिताब शराब की बिक्री पर मिला है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि नोएडा के लोग वीकेंड छोड़ों, रोजाना शराब पार्टी करते हैं। शासन से जारी रिपोर्ट के मुताबिक शहर के लोग पिछले करीब 10 महीने में 1600 करोड़ रुपये की शराब डकार गए हैं, जिसके चलते शराब बिक्री में नंबर 1 बन गये हैं। इसके लिए गौतमबुद्ध नगर आबकारी विभाग को आबकारी आयुक्त से प्रशस्ति पत्र भी मिला है।  

जानिए विभाग को कितना मिला है टारगेट 
गौतमबुद्ध नगर के आबकारी विभाग ने पिछले 10 माह में करीब 1600 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया है, यानी कि गौतमबुद्ध नगर के लोगों ने महज 10 महीने में 1600 करोड़ रुपए की शराब पी है। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस आंकड़े की वृद्धि से आबकारी आयुक्त के द्वारा गौतमबुद्ध नगर के आबकारी अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। गौतमबुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि इस साल 2023-24 में हमें 2324 करोड़ रुपए का टारगेट दिया गया था। अभी 10 महीने में हमने करीब 1600 करोड़ रुपए के राजस्व को प्राप्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि मार्च के अंत तक हम दिए गए आंकड़े तक पहुंच जाएंगे।

जिले में 10 माह में बिकी, करोड़ों लीटर शराब  
आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस दौरान जिले में पिछले 10 माह में एक करोड़ 78 लाख 16 हजार 53 लीटर देसी शराब बेची गई है, जिससे करीब 500 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। वहीं उन्होंने बताया कि इस पिछले 10 माह में एक करोड़ 5 लाख 82 हजार बोतल अंग्रेजी शराब बेची गई है। अंग्रेजी शराब से करीब 700 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। अंग्रेजी शराब बेचने के मामले में भी जिला पहले नम्बर पर रहा है।

शराब के साथ 200 करोड़ की बीयर कैन भी बिकी 
आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि बीयर से भी राजस्व की काफी प्राप्ति हुई है। पिछले 10 माह में बीयर की करीब 3 करोड़ 63 लाख कैन बेची गई है, जिससे आबकारी विभाग को करीब 200 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर आबकारी में राजस्व प्राप्त करने में प्रथम स्थान पर आया है। इसी को लेकर आयुक्त महोदय के द्वारा एक प्रशस्ति पत्र दिया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.