साइबर क्राइम थाना प्रभारी सस्पेंड, रेप पीड़िता की सुनवाई न करने पर एक्शन

नोएडा से बड़ी खबर : साइबर क्राइम थाना प्रभारी सस्पेंड, रेप पीड़िता की सुनवाई न करने पर एक्शन

साइबर क्राइम थाना प्रभारी सस्पेंड, रेप पीड़िता की सुनवाई न करने पर एक्शन

Google | पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह

Noida News : नोएडा में साइबर क्राइम थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है। आरोप है कि रेप पीड़िता की सुनवाई न करने पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यह एक्शन लिया है। इस मामले में रेप पीड़िता ने थाना सेक्टर -113 में केस दर्ज कराया है। बताया जा रहा है सीपी के एक्शन के बाद पुलिस ने आरोपी रवि ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानिए पूरा मामला
बताया जा रहा है कि पीड़ित और आरोपी बुलंदशहर जिले के रहने वाले हैं। दोनों एक कंपनी में नौकरी करते हैं। आरोपी ने डरा धमकाकर हथियार के बल पर उसके साथ रेप किया और मोबाइल से उसकी वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता गुरुवार को सेक्टर 36 साइबर क्राइम थाने गई, जहां पीड़िता ने वहां मौजूद अधिकारी को पूरी घटना बताई। आरोप है कि पीड़िता की बात सुनने और मदद करने करने की बजाय साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने उसे थाना सेक्टर 113 भेज दिया। साथ ही यह कहकर मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया कि यह उनके थाने का मामला नहीं है। 

जांच में पाए गए दोषी
जब उच्च अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने मामले की जांच की, जिसमें साइबर क्राइम थाना प्रभारी विजय गौतम दोषी पाए गए, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। इस संबंध में संबंधित अधिकारी का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.