शहर में कोरोना संक्रमण से एक और मौत, 20 नए मामले मिले, अब तक 91 जान गईं

Noida Covid-19 Update: शहर में कोरोना संक्रमण से एक और मौत, 20 नए मामले मिले, अब तक 91 जान गईं

शहर में कोरोना संक्रमण से एक और मौत, 20 नए मामले मिले, अब तक 91 जान गईं

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मंगलवार को एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 91 हो गई है। मंगलवार को जिले में कोविड-19 से संक्रमित 20 नए मरीजों की पुष्टि हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान 30 मरीज इलाज के दौरान ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। शहर के विभिन्न अस्पतालों में 327 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार को इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई है। अब तक जिले में 24,635 मरीज इलाज के दौरान ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक जिले में कुल 25,053 लोगो कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। जनपद में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 91 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कुल 6,34,489 लोगों का सैंपल कोविड-19 के टेस्ट के लिए लिया गया है। जो नए मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.