Google | symbolic image
Noida News : साइबर अपराधी अब आम लोगों के साथ-साथ बड़ी कंपनियों को भी निशाना बना रहे हैं। हाल ही में नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एक प्रतिष्ठित कंपनी से 1 करोड़ 55 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कंपनी के स्टाफ सदस्य संतोष कुमार झा ने इस घटना की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई है। डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। बताया जा रहा है कि पैसे नॉटिंघम स्थित एक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह मामला फिशिंग के जरिए ठगी का लग रहा है।