Noida News : दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग लगने से मासूमों की मौत मामले के बाद कई अस्पतालों की नींद खुली है। इसी को देखते हुए नोएडा अग्निशमन विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग ने 201 सरकारी और निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया है। शनिवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने जब सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल का निरीक्षण किया तो वहां अग्निशमन उपकरणों में खामियां पाई गई। आपको बता दें कि नोएडा जिला अस्पताल 519 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ है। इसके बावजूद भी आग बुझाने के उपकरण ठीक नहीं हैं। साथ ही आग से बचाव के विभिन्न प्वाइंट पर लगे उपकरण चोरी भी हो गए हैं।
सीएमओ ऑफिस में उपकरण चोरी
अग्निशमन विभाग ने अस्पताल में आंठवे फ्लोर पर चेक किया जिसमें सीएमओ कार्यालय है। जिसमें यह पाया गया कि आग बुझाने के उपकरण ठीक नहीं हैं। आग से बचाव के विभिन्न प्वाइंट पर लगे उपकरण चोरी हो गए हैं। सीएफओ ने सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा और डिप्टी सीएमओ को समस्या से अवगत कराया। अस्पताल में आग लगने पर आपातकालीन निकास द्वार के बाहर से सीढ़ियां और रैंप नहीं हैं। आग लगने पर रैंप न होने के कारण अस्पताल के पांचवें, छठवें तल पर मरीजों को सीढ़ियों से उतारना पड़ेगा। फायर एक्जिट वाले दरवाजों पर कुर्सी, मेज, अलमारी, पुरानी फाइल रखी है। कई स्थानों पर ताला और जंजीर लगी है।
जिले के कई अस्पातलों में खामियां
ऐसे में लोगों को सिर्फ एक ही रास्ता मिलेगा। ओपीडी के समय आग लगती है तो दमकल की गाड़ियों को अस्पताल परिसर में पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ेगी। निरीक्षण के दौरान जिले के कुल कितने अस्पतालों में खामियां मिली हैं, इसकी आधिकारिक सूची जारी की जाएगी।