NOIDA : जिला अस्पताल में एक व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने के नाम पर कर्मचारी द्वारा रुपए मांगने का मामला सामने आया है। जानकारी और सबूत मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने कर्मचारी को ड्यूटी से हटा दिया और आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कपिल नामक एक व्यक्ति का स्लॉट बुक नहीं था लेकिन मौके पर स्लॉट बुक होने की उम्मीद में उन्होंने टोकन ले लिया था। हालांकि, बाद में दूसरी खुराक के ऑन द स्पॉट स्लॉट न खुलने की जानकारी देकर उन्हें लौटा दिया गया। वे हेल्पडेस्क पर पहुंचे, जहां नियुक्त कर्मचारी राशिद ने स्लॉट बुक कराकर उन्हें टीका लगवाने की बात करते हुए 400 रुपये की मांग की।
इसकी शिकायत कपिल ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुषमा चंद्रा से की। जिसके बाद डॉ.सुषमा चंद्रा ने कपिल को दोबारा हेल्प डेस्क पर भेजा और कर्मचारी द्वारा टीके के लिए 200 रुपए लेते मोबाइल पर वीडियो बना लिया। डॉ.सुषमा चंद्रा ने बताया कि कर्मचारी राशिद को ड्यूटी से हटा दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर कर्मचारी की सेवाएं समाप्त करने के लिए कहा गया है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।