गणतंत्र दिवस पर एनएमआरसी का बड़ा ऐलान, अगले 10 दिनों तक मुफ्त में मिलेगा मेट्रो कार्ड

पढ़िए स्पेशल खबर : गणतंत्र दिवस पर एनएमआरसी का बड़ा ऐलान, अगले 10 दिनों तक मुफ्त में मिलेगा मेट्रो कार्ड

गणतंत्र दिवस पर एनएमआरसी का बड़ा ऐलान, अगले 10 दिनों तक मुफ्त में मिलेगा मेट्रो कार्ड

Google Image | Symbolic Photo

Noida : नोएडा मेट्रो (Noida Metro) में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर हैं। दरअसल, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन आजादी का 'अमृत महोत्सव' मना रहा है। इसके तहत 26 जनवरी के लिए एक खास प्लान तैयार किया गया है। जिसके तहत 26 जनवरी से 4 फरवरी तक यात्री फ्री में स्मार्ट कार्ड बनवा सकते हैं। यह योजना गणतंत्र दिवस के अलावा नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के 4 साल पूरे करने के अच्छे मौके पर निकाली गई है।

10 दिनों तक फ्री में मिलेगा कार्ड
नोएडा मेट्रो के एक्वा लाइन पर रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं। इसी मौके पर यह योजना निकाली गई है। नोएडा मेट्रा को 26 जनवरी 2023 को पूरे 4 साल हो जाएंगे। इसलिए इस शानदार मौके पर एनएमआरसी अगले 10 दिनों तक फ्री में मेट्रो स्मार्ट कार्ड बनवा रहा हैं।

एनएमआरसी को 4 साल पूरे हुए
एनएमआरसी की एमडी रितु माहेश्वरी ने बताया कि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। 26 जनवरी को देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 4 साल पूरे कर रहा है। इसके उपलक्ष्य में एनएमआरसी यात्रियों को फ्री में कार्ड बनवाने का मौका देगा। 

रोजाना 35 से 50 हजार लोग करते हैं नोएडा मेट्रो में सफर
रितु माहेश्वरी ने बताया कि यह कार्ड एनएमआरसी एसबीआई के साथ मिलकर डिजाइन करेगा। 26 जनवरी से 4 फरवरी तक आप मुफ्त में एक्वा लाइन के स्मार्ट मेट्रो कार्ड बनवा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक्वा लाइन में रोजाना 35 से 50 हजार लोग सफर करते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.