Noida News : नोएडा की एक्सप्रेसवे थाना पुलिस टीम की शनिवार सुबह चेकिंग के दौरान छपरोली गोल चक्कर के पास बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम की और से की गई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के दूसरे साथी को भी कांबिग के बाद गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
छपरोली गोल चक्कर के पास हुई मुठभेड़
नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार सुबह एक्सप्रेसवे थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ छपरोली गोल चक्कर पर चेकिंग की जा रही थी। तभी वाजिदपुर पुश्ते की तरफ से आ रही एक बिना नंबर प्लेट लगी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। जिस पर पुलिस टीम ने उन्हे रूकने का इशारा किया, मगर बाइक सवार नही रूके और फरार होने का प्रयास करने लगे। जिस पर पुलिस टीम ने पीछा कर रेनबो फार्म हाउस से आगे बाइक सवार को घेर लिया। अपने को घिरता देख बदमाशों की मोटरसाइकिल असंतुलित होने के कारण गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
एक बदमाश गोली लगने से घायल
जिसके बाद पुलिस टीम की और से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और दूसरे बदमाश को पुलिस ने कांबिग के दौरान पकड़ लिया गया। घायल बदमाश की पहचान रामनगर कालोनी अटौर थाना नंदग्राम, गाजियाबाद निवासी नितिन पुत्र सुशील है। वहीं पुलिस ने उसके दूसरे साथी को काबिंग के बाद दबोच लिया। दूसरे बदमाश की पहचान ककड़ीपुर थाना रमाला जिला बागपत निवासी मोहन उर्फ मोनू के रूप में हुई है।
घायल बदमाश पर नोएडा और गाजियाबाद में 9 मुकदमें दर्ज
इस दौरान पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से कब्जे से 2 तमंचे, 2 जिन्दा कारतूस, एक संदिग्ध मोटर साइकिल और 5 मोबाइल बरामद। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पकड़े गए आरोपी नितिन के खिलाफ गाजियाबाद और नोएडा में लगभग 9 मुकदमें दर्ज है।