नोएडा पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गैंग के एक और सदस्य को दबोचा, साथी पहले से खा रहे हवालात की हवा

कार्रवाई : नोएडा पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गैंग के एक और सदस्य को दबोचा, साथी पहले से खा रहे हवालात की हवा

नोएडा पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गैंग के एक और सदस्य को दबोचा, साथी पहले से खा रहे हवालात की हवा

Tricity Today | नोएडा पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गैंग के एक और सदस्य को दबोचा

नोएडा थाना सेक्टर-39 पुलिस ने एटीएम फ्रॉड करने वाले गिरोह के एक और वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से 2 लाख 30 हजार रूपये नगद और बैंक ऑफ बडौदा के 3 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। इस गिरोह के कई सदस्य पहले ही गिफ्तार कर हवालात भेजे जा चुके हैं। ये गैंग एटीएम में पैसा डालते वक्त फर्जीवाड़ा करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त सीएमएस कंपनी में सेक्योरिट गार्ड के पद पर काम करता था।

इसके गैंग ने शहर के सलारपुर क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ बडौदा एटीएम मशीन में रूपये डालते वक्त बीते 22 मार्च को 1 करोड 21 लाख 43 हजार रूपये फर्जी तरह से अपने खातों में ट्रांसफर कर लिया था। बाद में अभियुक्तो ने रकम आपस में बांट ली। नोएडा पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही थी। आज थाना सेक्टर 39 पुलिस ने अभियुक्त राजेश मिश्रा पुत्र शिव विशाल मिश्रा निवासी सुरूरपुर थाना मालीपुर जिला अम्बेडकर नगर, वर्तमान निवासी महक के सामने श्री विहार कालोनी ग्राम सलारपुर थाना सेक्टर-39 जनपद गौतमबुद्ध नगर को उसके निवास स्थान से हिरासत में लिया है। 

पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। अभियुक्त बैंक ऑफ बडौदा में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। इसने अपने साथियों सूरज कुमार और विपेन्द्र कुमार के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया। ये दोनों अभियुक्त सीएमएस कंपनी में कस्टोडियन के रूप में नौकरी करते हैं। इन्होंने साथ मिलकर एक गैंग बनाया। डेबिट कार्डों का प्रयोग कर अपने साथी आयुष के साथ मिलकर धोखाधडी करके एटीएम से रूपये खातों में ट्रांसफर करते थे। बाद में निकालकर आपस में बांट लेते थे। पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य फरार आरोपियों के बारे में पता लगा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.