Noida News : दिल्ली में एक बार फिर ईमेल के जरिए दिल्ली के बड़े अस्पतालों और दूसरी शॉपिंग काम्प्लेक्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है। नोएडा पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में मौजूद बड़े अस्पतालों, मॉल्स, शॉपिंग काम्प्लेक्स और भीड़भाड़ वाली जगहों पर चेकिंग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पिछले करीब एक सप्ताह में दूसरी बार इस तरह धमकी दी गई है।
संदिग्ध व्यक्तियों पर भी पुलिस की नजर
दिल्ली में बम से उड़ाने की धमकी के बाद मंगलवार नोएडा पुलिस सुबह से ही चेकिंग कर रही है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में मौजूद अस्पताल, मॉल, शॉपिंग काम्प्लेक्स और भीड़भाड़ वाली जगहों पर चेकिंग की जा रही है। शहर के विभिन्न इलाकों में वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की गई। मुख्य रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल और बाजारों के आसपास चेकिंग की गई। ताकि किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि को रोका जा सके।
सुरक्षा व्यवस्था है कड़ी
इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पूरे शहर में सघन चेकिंग की जा रही है। दिल्ली में बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद से पुलिस अलर्ट है। पुलिस शहर के प्रमुख मार्गों, भीड़भाड़ वाले बाजारों, मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर वाहनों और लोगों की गहनता से जांच कर रही है।