मानसिक रूप से कमजोर बच्चे को कुछ ही घंटे में सकुशल घरवालों से मिलवाया,परिजन बोले-Thank You

शाबास! नोएडा पुलिस : मानसिक रूप से कमजोर बच्चे को कुछ ही घंटे में सकुशल घरवालों से मिलवाया,परिजन बोले-Thank You

मानसिक रूप से कमजोर बच्चे को कुछ ही घंटे में सकुशल घरवालों से मिलवाया,परिजन बोले-Thank You

Tricity Today | बच्चे को घरवालों से मिलवाया

Noida News : सेक्टर-24 थाना पुलिस ने एक सराहनीय काम किया है। कंचनजंगा सोसाइटी के बाहर से गायब हुए मानसिक रूप से कमजोर बच्चे को मात्र कुछ घंटों में सुरक्षित बरामद किया गया। इसके बाद सोसाइटी के निवासियों और परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया है।  

पुलिस टीम ने निम्न महत्वपूर्ण कदम उठाए:
- कई सीसीटीवी फुटेज का विस्तृत विश्लेषण किया
- त्वरित और संवेदनशील जांच की
- बच्चे को सुरक्षित बरामद किया

परिवार और सोसाइटी निवासियों की खुशी
इस सफल अभियान ने बच्चे के परिवार में खुशी का माहौल बना दिया। RWA और परिजनों ने पुलिस टीम के असाधारण प्रयासों की सराहना की। AOA के अध्यक्षा पुष्पा साह ने पुलिस टीम के प्रयासों को सम्मानित करते हुए कहा, "आप न केवल अपनी ड्यूटी निभाते हैं, बल्कि मानवीय संवेदना भी दिखाते हैं।" यह घटना पुलिस की कार्यकुशलता और संवेदनशीलता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को इस तरह के प्रयासों के लिए बधाई।

 

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.