Noida News : गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के समापन पर होने वाले प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर नोएडा पुलिस (Noida Police) ने आज शहर के विभिन्न हिस्सों में व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन की घोषणा की है। यह डायवर्जन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक, पूरे 12 घंटे लागू रहेगा।
कालिंदी मार्ग, हरनंदी नदी क्षेत्रों में डायवर्जन
डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने बताया कि यह कदम शहर में सुगम यातायात सुनिश्चित करने और विसर्जन कार्यक्रमों में शामिल श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उठाया गया है। उन्होंने कह कि उन्होंने यमुना कालिंदी मार्ग, हरनंदी नदी के पास कुलेशरा, और किसान चौक के आसपास के क्षेत्रों में डायवर्जन लागू किया है।
ऐसा रहेगा डायवर्जन
-नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कालिंदी बार्डर से दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को चरखा गोलचक्कर से दलित प्रेरणा केन्द्र की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात डीएनडी/चिल्ला होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
-सेक्टर-37 से कालिंदी बार्डर की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाईओवर से दलित प्रेरणा केन्द्र की ओर डायवर्ट किया जायेगा यह यातायात डीएनडी/चिल्ला होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
-कालिंदी बार्डर से सेक्टर-37 की ओर आने वाले यातायात को कालिंदी बार्डर से यूटर्न कर दिल्ली की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात आश्रम होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें।
-सूरजपुर से कुलेशरा हरनंदी नदी की ओर जाने वाले यातायात को कच्ची सड़क तिराहा से चौगान पुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात बिसरख हनुमान मन्दिर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
-फेज- 2 से हरनंदी नदी की ओर जाने वाले यातायात को फेज- 2 से ककराला की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात सोहरखा, बिसरख हनुमान मन्दिर होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें
-किसान चौक से पर्थला की ओर जाने वाले यातायात को किसान चौक से बिसरख की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात बिसरख से सोहरखा से पर्थला होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
-पर्थला से किसान चौक की ओर जाने वाले यातायात को पर्थला गोल चक्कर से सोहरखा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात सोहरखा बिसरख होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।