बिल्डर के खिलाफ निवासियों ने खोला मोर्चा, कहा- मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे प्रदर्शन

NOIDA : बिल्डर के खिलाफ निवासियों ने खोला मोर्चा, कहा- मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे प्रदर्शन

बिल्डर के खिलाफ निवासियों ने खोला मोर्चा, कहा- मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे प्रदर्शन

Tricity Today | बिल्डर के खिलाफ निवासियों ने खोला मोर्चा

Noida News : आए दिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिल्डर के खिलाफ हंगामा होता रहता है। शनिवार को नोएडा की सेक्टर-75 में स्थित पंचशील प्रतिष्ठा हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ हंगामा किया। निवासियों का कहना है कि बिल्डर उनको मूलभूत सुविधा नहीं दे रहा है। काफी समय से सोसाइटी के निवासी इसको लेकर बिल्डर से मांग रहे हैं। निवासियों का कहना है कि बिल्डर को पूरा पैसा भी दे दिया है। उसके बावजूद भी उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। इसी को लेकर सोसाइटी के निवासियों ने शनिवार को मेन गेट के बाहर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया है। सोसाइटी में रहने वाली श्रुति का कहना है कि पिछले करीब डेढ़ साल से वह काफी परेशान हैं। केवल वही नहीं सोसायटी में रहने वाला हर व्यक्ति परेशान हैं। बिल्डर पूरा मेंटेनेंस चार्ज लेता है। उसके बावजूद भी हमको मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इतना ही नहीं पार्किंग की समस्या भी काफी ज्यादा है। सोसाइटी के भीतर किसी भी तरीके की सुविधा निवासियों को प्राप्त नहीं हो रही है। पिछले करीब 2 महीनों से निवासी बिल्डर से मिलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन बिल्डर हम से मिलने के लिए तैयार नहीं है।

निवासियों का कहना है कि अगर बिल्डर ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो यह प्रदर्शन चलता रहेगा। सोसाइटी में इस समय तनाव का माहौल है। निवासियों का कहना है कि यह प्रदर्शन लगाता है चलता रहेगा। आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिल्डर से काफी लोग परेशान है। शहर में आए दिन प्रदर्शन होते रहते हैं। 5 दिन काम करने के बाद निवासी वीकेंड शनिवार और रविवार को अपनी मांगों को लेकर सड़क पर रहते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.