Noida News : नोएडा की इश्मीत कौर ने सीबीएसई बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षा में जिला टॉप किया है। इश्मीत कौर ने 99.40% अंक हासिल करके नोएडा में पहला स्थान प्राप्त किया है। इश्मीत कौर नोएडा के सेक्टर-22 में स्थित स्मरविला स्कूल की स्टूडेंट है। इश्मीत कौर का कहना है कि टीचर्स और परिवार ने मुझे बहुत सपोर्ट किया, जिसकी वजह से मैंने यह कामयाबी हासिल की है।
टीचर्स से मिला बहुत सपोर्ट
नोएडा की टॉपर इश्मीत कौर ने बताया, "मैं कभी घंटों के हिसाब से पढ़ाई नहीं करती थी। जब दिल करता था, तभी पढ़ने लगती थी। परिवार के अलावा मेरे टीचर्स ने मेरा बहुत सपोर्ट किया है। किसी भी सब्जेक्ट को लेकर जो भी डाउट होते थे, मेरे टीचर्स तुरंत में ही मदद करते थे। इसी वजह से मैं आगे बढ़ी हूं। फिजिक्स के टीचर, केमिस्ट्री के टीचर और अन्य अध्यापक ने मेरा बहुत सपोर्ट किया है। टीचर्स के अलावा परिवार और दोस्तों ने भी मुझे बहुत मोटिवेट किया है।" उनका कहना है कि वह अब साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2 : होम पेज पर, 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 4 : आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
स्टेप 5 : छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे।