Tricity Today | नोएडा STF ने बिहार के इनामी को किया ढेर
Noida News : नोएडा एसटीएफ और बिहार एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर में स्थानीय पुलिस के मिलकर बिहार के सवा 2 लाख रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है। जबकि उसके 2 साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। एसटीएफ का दावा है कि इनामी बदमाश बिहार से भागने के बाद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में छुपकर रह रहा था। इनके पास से एक 9 एमएम की पिस्टल, एक 32 बोर की रिवॉल्वर और एक पिस्टल बरामद हुई है।
बुधवार देर रात मुठभेड़ में मार गिराया
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार का सवा दो लाख रुपये का इनामी बदमाश नीलेश राय पुत्र गोपाल राय निवासी बारो रामपुर, थाना गढ़रा, जिला बेगूसराय बिहार कुछ दिनों से मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में रह रहा है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने बिहार एसटीएफ से संपर्क किया। बदमाश की पुष्टि होने पर एसटीएफ बिहार मंगलवार दोपहर मुजफ्फरनगर पहुंच गई। बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि नीलेश राय अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर बुढ़ाना से रतनपुरी होते हुए मुजफ्फरनगर आ रहा है। एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल, एसटीएफ नोएडा और एसटीएफ बिहार ने रात करीब 11 बजे बाइक सवार तीन लोगों को रोकने का प्रयास किया। इस पर बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में 2.25 लाख रुपये का इनामी बदमाश नीलेश राय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दो साथी फायरिंग करते हुए भाग निकले। घायल बदमाश को पुलिस जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लूट, हत्या और डकैती के 16 मामले दर्ज
एसपी ग्रामीण ने बताया कि नीलेश के पास से पुलिस के मुताबिक नीलेश राय के खिलाफ बेगूसराय जिले के फुलवड़िया, बरौनी और नगर थाने में लूट, हत्या और डकैती के 16 मामले दर्ज हैं। इनमें से 12 मामलों में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। फरवरी में पुलिस पर फायरिंग कर वह फरार हो गया था।
21 फरवरी को फायरिंग कर हुआ था फरार
पुलिस के मुताबिक 21 फरवरी को जब पुलिस ने गढ़हरा थाना क्षेत्र में छापेमारी की तो नीलेश और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस घटना में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद नीलेश राय फरार हो गया।