Tricity Today | नोएडा के व्यापारी नरेश कुच्छल और अन्य व्यापारी मंच पर मौजूद
Noida News : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिदिन मंडल का शपथ ग्रहण समारोह एवं सम्मान समारोह भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने की। शपथ ग्रहण समारोह में 20-30 जून 2024 को लखनऊ में हुए प्रदेश के चुनाव में चुने गए प्रदेश पदाधिकारी का हुआ। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के विधि एवं कानून मंत्री बृजेश पाठक रहे। वहीं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण किलाधीश संत मिथिलेश रमन शरण महाराज व हनुमत निवास के पीठाधीश्वर संत आचार्य मिथिलेश नंदनी शरण महाराज उपस्थित हुए। इस शपथ ग्रहण समारोह में गंगा-जमुनी संस्कृति की झलक साफ दिखाई दी।
देश से ऑनलाइन व्यापार को समाप्त करने की मांग
इसी क्रम में नोएडा से नरेश कुच्छल को प्रदेश अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल ने कोषाध्यक्ष पद पर शपथ ग्रहण कराया। जबकि नोएडा निवासी रामअवतार सिंह ने उपाध्यक्ष पद पर शपथ ली। इस मौके पर नोएडा इकाई से अयोध्या गए वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी उपस्थित रहे। नोएडा वापस लौटने के बाद नरेश कुच्छल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने देश से ऑनलाइन व्यापार को समाप्त करने की मांग की। सरकार से दुर्घटना बीमा 25 लाख रुपया और व्यापारी व दुकान जलने, लूटने की घटना पर व्यापारी को 25 लाख का मुआवजा देने की सरकार से मांग की। साथ ही व्यापारी को स्वास्थ्य बीमा की भी मांग की गई तथा प्रस्ताव सभा में पास हुए जिलेवार में शीघ्र आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
व्यापारियों की हर समस्या को होगा समाधान
वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी ने बताया कि व्यापारी समाज देश के उत्थान में सदैव कार्यशील रहकर काम रहते हैं। उन्होंने बताया कि व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा में व्यापारियों के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य पूरा किया है और आगे भी व्यापारियों की समस्याओं को जोरदार ढंग से उठाती रहेगी और समाधान की दिशा में कार्य करती रहेगी।