ट्रायल ब्लास्ट सफल, कड़कती बिजली जैसा हुआ धमाका, सब सुरक्षित

Noida Twins Tower Live : ट्रायल ब्लास्ट सफल, कड़कती बिजली जैसा हुआ धमाका, सब सुरक्षित

ट्रायल ब्लास्ट सफल, कड़कती बिजली जैसा हुआ धमाका, सब सुरक्षित

Tricity Today | ट्रायल ब्लास्ट सफल

Noida News : सुपरटेक ट्विन टावर में ट्रायल ब्लास्ट सफलतापूर्वक हो गया है। थोड़ी देर पहले तेज आवाज के साथ धमाका हुआ, लेकिन सब सुरक्षित है। 5 किलो विस्फोटक से ट्रायल ब्लास्ट किया गया। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि ब्लास्ट के समय उनको थोड़ी बहुत भी धुल उड़ती हुई नजर नहीं आई। सिर्फ तेज धमाके की आवाज आई। आवाज कड़कती बिजली जैसी थी। हालांकि इस ब्लास्ट से कितना असर पड़ा है। जिसकी रिपोर्ट अगले 7 दिनों के भीतर आएगी।

2 दिनों बाद ब्लास्ट के असर का पता चलेगा
थोड़ी देर पहले ठीक 2:30 बजे ट्विन्स टावर में ट्रायल ब्लास्ट हुआ है। रविवार की सुबह करीब 8:00 बजे पलवल से 5 किलो विस्फोटक पदार्थ ट्विन्स टावर पहुंचा था। जिसको बेसमेंट और 13वें फ्लोर पर लगाया गया। थोड़ी देर पहले टावर में ब्लास्ट किया गया है। हालांकि दूर से देखने पर थोड़ी बहुत भी धूल उड़ती हुई नहीं दिखाई दी। अधिकारियों का कहना है कि 2 दिनों बाद पता चलेगा कि ब्लास्ट का कितना असर पड़ा है। हालांकि फाइनल रिपोर्ट 7 दिनों बाद आएगी।

ट्रायल ब्लास्ट से पता चलेगा कि...
एडिफिस कंपनी के अधिकारी ने बताया कि ट्रायल ब्लास्ट सफल हो गया है। 2 दिनों के भीतर पता चलेगा कि इस ब्लास्ट का कितना असर हुआ और 7 दिनों में फाइनल रिपोर्ट आएगी। जिससे यह पता चल सकेगा कि दोनों ट्विन्स टावर को ध्वस्त करने के लिए कितना विस्फोटक लगेगा। उन्होंने बताया कि हमारी टीम अगले 2 दिनों तक जांच करेगी कि 5 किलो विस्फोटक से कितना ध्वस्तीकरण हुआ हैं। 
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.