अब नहीं काटने होंगे आरटीओ के चक्कर, 1 सितंबर से होगा सारा काम ऑनलाइन

नोएडा के वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी : अब नहीं काटने होंगे आरटीओ के चक्कर, 1 सितंबर से होगा सारा काम ऑनलाइन

अब नहीं काटने होंगे आरटीओ के चक्कर, 1 सितंबर से होगा सारा काम ऑनलाइन

Google Images | Symbolic Image

Noida News : नोएडा के वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही किसी भी वाहन मालिक को आरटीओ के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब अधिकांश काम ऑनलाइन हो जाएंगे। वाहन से जुड़े सभी कामों के लिए आपको ऑनलाइन स्लॉट बुक करके काम निपटाना होगा, जिससे आपका समय और पैसा दोनों बचेगा।

वाहन मालिकों को मिलेगी राहत
1 सितंबर से आरटीओ कार्यालय की ओर से शुरू होने वाली ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की सुविधा से वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी। अब गाड़ी के रजिस्ट्रेशन से लेकर अन्य कार्यों के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी, जिससे समय और पैसे की बचत होगी। ऑनलाइन सेवाओं के शुरू होने के बाद वाहन मालिकों को दलालों के चंगुल से भी छुटकारा मिलेगा, जिससे कई लोग लुटने से बच सकेंगे। इसके लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा। 

कौन-कौन सी सुविधाएं होंगी उपलब्ध
ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत वाहन ट्रांसफर, रजिस्ट्रेशन की दूसरी प्रति, लोन निरस्त कराना, वाहन पर लोन चढ़वाना जैसी सुविधाओं में लाभ मिलेगा. इसके अलावा, वाहन का टैक्स जमा करने की सुविधा, परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन, परिवहन विभाग द्वारा ऑनलाइन परमिट, और लर्नर लाइसेंस की व्यवस्था भी ऑनलाइन हो जाएगी. 2022 से ही लोग घर बैठे ऑनलाइन परीक्षा देकर लर्निंग डीएल प्राप्त कर सकते हैं, और अब इस प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया गया है। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.