अब दुनिया के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति बिल्डर के झांसे में नहीं आएगा, ये 7 लिंक होंगे वरदान साबित

Noida Special Story : अब दुनिया के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति बिल्डर के झांसे में नहीं आएगा, ये 7 लिंक होंगे वरदान साबित

अब दुनिया के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति बिल्डर के झांसे में नहीं आएगा, ये 7 लिंक होंगे वरदान साबित

Tricity Today | Noida Special Story

Noida News : नोएडा में कोई भी व्यक्ति बिल्डर के झांसे में ना आए। इसको लेकर प्राधिकरण वेबसाइट को डिवेलप किया है। इस वेबसाइट पर 7 लिंक दिए गए हैं। इन सभी लिंक के माध्यम से नोएडा समेत पूरे देश या दुनिया के किसी भी कोने में बैठा हुआ व्यक्ति यह जान जाएगा कि किस बिल्डर पर कितना बकाया है, कौन सा बिल्डर डिफॉल्टर है, कौन से बिल्डर ने काम पूरा किया है और कौन से बिल्डर के रजिस्ट्री शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण ने 43 परियोजना को डिफाल्टर घोषित कर दिया है। 

43 परियोजना डिफाल्टर घोषित 
जानकारी के मुताबिक शहर में कुल 115 बिल्डर परियोजनाएं हैं, जिनको नोएडा प्राधिकरण की ओर से जमीन आवंटित की गई थी। इसमें परियेाजना का नाम, पता, कुल स्वीकृत फ्लैट, रजिस्ट्री हो चुके फ्लैट और अधिभोग प्रमाण पत्र जारी है या नहीं, इसका ब्योरा दिया गया है। बिल्डर परियोजना पर क्लिक करने पर उस पर बकाया समेत पूरी जानकारी मिल जाएगी। बकाया नहीं देने पर नोएडा प्राधिकरण ने 43 परियोजना को डिफाल्टर घोषित कर दिया है। 

15 ग्रुप हाउसिंग से जुड़े मामले एनसीएलटी में विचाराधीन
प्राधिकरण के रिकॉर्ड के मुताबिक 12 ऐसी बिल्डर परियोजनाएं हैं, जिनमें निर्माण पूरा हो चुका है और रजिस्ट्री भी चल रही हैं। इन सभी परियोजना को अधिभोग प्रमाण पत्र जारी हो चुका है। ऐसे में इन परियोजनाओं में फ्लैट लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी। रिकॉर्ड के मुताबिक 15 ग्रुप हाउसिंग से जुड़े मामले एनसीएलटी में विचाराधीन हैं। 

निर्माण पूरा और रजिस्ट्री वाली परियोजनाएं
  1. सेक्टर-52 स्थित बेसटैक इंडिया
  2. सेक्टर-77 स्थित गृह प्रवेश बिल्डटैक
  3. सेक्टर-76 स्थित सैठी बुल्डवैल
  4. सेक्टर-76 स्थित सेलीब्रेटी रियलकॉन
  5. सेक्टर-75 स्थित एम्स आरजी एंजल प्रमोटर्स
  6. सेक्टर-75 स्थित एपेक्स ड्रीम होम्स
  7. सेक्टर-75 स्थित मैक्सबिलिस कंस्ट्रक्शन
  8. सेक्टर-78 स्थित आईआईटीएल निबंस द हाइड पार्क
  9. सेक्टर-107 स्थित सनवर्ल्ड डेवलपर्स
  10. सेक्टर-108 स्थित डिवाइन इंडिया इंफ्रास्टक्चर
  11. सेक्टर-143 गुलशन होम्ज
  12. सेक्टर-168 स्थित कैपीटल इंफ्राप्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड
तीसरे लिंक में क्या है
वेबसाइट पर तीसरे लिंक में अधूरी परियोजना का ब्योरा दिया गया है। इसमें 6 परियोजनाओं का ब्योरा दिया गया है। परियोजना अधूरी होने के कारण प्राधिकरण से अधिभोग प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है। आधा काम होने के कारण कुछ हिस्से का अधिभोग प्रमाण पत्र जारी होने के कारण रजिस्ट्री चल रही है।

अधूरी परियोजना का ब्योरा
  1. सेक्टर-75 स्थित ई होम्स इंफ्रास्टक्चर
  2. सेक्टर-78 स्थित नेक्सजैन इंफ्राकॉन
  3. सेक्टर-108 स्थित लॉरिएट बुल्डवैल
  4. सेक्टर-144 स्थित गुलशन होम्स
  5. सेक्टर-75 स्थित एम्स मैक्स गार्डेनिया
  6. सेक्टर-78 स्थित जीएस प्रमोटर्स परियोजना
यह 16 परियोजनाएं ऐसी हैं, जिन पर प्राधिकरण का बकाया नहीं और रजिस्ट्री खुली हैं
  1. सेक्टर-143बी स्थित रानी प्रमोटर्स
  2. सेक्टर-50 स्थित महागुन इंडिया
  3. सेक्टर-50 स्थित अंतरिक्ष इंजीनियर्स एंड कंस्ट्रक्शन
  4. सेक्टर-62 स्थित स्टेलर किंगस
  5. सेक्टर-75 स्थित वैल्युएंट इंफ्राडेवलेपर्स
  6. सेक्टर-78 स्थित ऑरियन इंफ्राबुल्ड
  7. सेक्टर-119 स्थित गौरसंस इंडिया 
  8. सेक्टर-119 स्थित एल्डिको इंफ्रास्टक्चर
  9. सेक्टर-137 स्थित पूर्वांचल प्रोजेक्टस 
  10. सेक्टर-137 स्थित पंचशील एग्जोटिका
  11. सेक्टर-75 स्थित इंडोसेम इंफ्रा
  12. सेक्टर-34 स्थित सुपरटेक
  13. सेक्टर-50 स्थित एमबिंयस प्रोजेक्टस
  14. सेक्टर-121 आईवी काउंटी
  15. सेक्टर-75 स्थित मैक्सबिलिस कंस्ट्रक्शन
  16. सेक्टर-137 गुलशन होम्ज
पांचवें लिंक में क्या है
पांचवे लिंक पर 21 ऐसी परियोजनाओं की जानकारी दी गई है, जिनमें काम तो पूरा हो गया। लेकिन प्राधिकरण का बकाया नहीं देने पर डिफाल्टर घोषित कर दिया गया है। इन परियोजनाओं में फ्लैट खरीद लिया तो रजिस्ट्री नहीं हो सकेगी। इन परियोजनाओं की सूची वेबसाइट पर लोगों के लिए उपलब्ध है।

छठे लिंक में क्या है
छठे लिंक में 29 परियोजनाओं का ब्योरा दिया गया है। जिनमें काम भी अधूरा है और रजिस्ट्री भी नहीं हो रही है। इनमें 22 परियोजनाएं डिफाल्टर हैं। बाकी ने पैसा दे दिया है, लेकिन काम अधूरा है। इस वजह से भी रजिस्ट्री नहीं हो सकेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.