नोएडा जिला अस्पताल में अब नहीं देना होगा पार्किंग शुल्क, अब आराम से खड़े करें वाहन

काम की खबर : नोएडा जिला अस्पताल में अब नहीं देना होगा पार्किंग शुल्क, अब आराम से खड़े करें वाहन

नोएडा जिला अस्पताल में अब नहीं देना होगा पार्किंग शुल्क, अब आराम से खड़े करें वाहन

Tricity Today | नोएडा जिला अस्पताल

Noida News : अगर आप जिला अस्पताल में जाते हो तो कार खड़ी करने के लिए पार्किंग शुल्क देना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल, सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में पार्किंग के लिए शुल्क नहीं देना होगा। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा की आपत्ति के बाद शुक्रवार से अस्पताल में सशुल्क पार्किंग बंद की गई है। मरीज और उनके परिजन बिना पैसा दिए वाहन खड़ा कर सकते हैं।

लिया जाता था पार्किंग का पैसा
जिला अस्पताल की आठ मंजिला इमारत में दो मंजिला बेसमेंट पार्किंग के लिए निर्धारित है। अस्पताल के बेसमेंट में शुल्क लेकर वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग शुरू की गई थी। वहीं नियम है कि अस्पतालों में पार्किंग की सुविधा निशुल्क होनी चाहिए।

इसलिए पार्किंग शुल्क लगाया गया था
अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.रेनू अग्रवाल ने कहा कि मरीज और उनके तीमारदार वाहन चोरी की शिकायत लेकर आते थे। यही कारण था कि रोगी कल्याण समिति की बैठक में अस्पताल में सशुल्क पार्किंग का प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसे मंजूरी मिल गई थी। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया के जरिए पार्किंग का ठेका जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि ठेका खत्म कर दिया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.