प्रिंट से ज्यादा रेट में शराब बेचने वालों की अब खैर नहीं, दुकानों पर कड़ी निगरानी

नोएडा में आबकारी विभाग का अभियान : प्रिंट से ज्यादा रेट में शराब बेचने वालों की अब खैर नहीं, दुकानों पर कड़ी निगरानी

प्रिंट से ज्यादा रेट में शराब बेचने वालों की अब खैर नहीं, दुकानों पर कड़ी निगरानी

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा में आबकारी विभाग (Excise Department) ने शराब बिक्री में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक जांच अभियान चलाया है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में शराब दुकानों का गहन निरीक्षण किया गया, जिसमें किसी भी तरह की अनियमितता नहीं पाई गई।

दुकानदारों को दिए कड़े निर्देश 
अधिकारियों को विभिन्न स्रोतों से सूचना मिली थी कि कुछ शराब के ठेकों पर प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर शराब बेची जा रही है। इसके मद्देनजर विभाग ने एक विशेष प्रवर्तन टीम का गठन किया और क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में व्यापक जांच अभियान शुरू किया। आबकारी विभाग ने दुकानदारों को कड़े निर्देश दिए हैं। इनमें सभी दुकानों पर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सुनिश्चित करना और पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन के माध्यम से 70 प्रतिशत बिक्री करना शामिल है। यह कदम पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देगा।

इन जगहों का किया निरीक्षण 
जांच में शामिल आबकारी निरीक्षकों ने नागला चरण दास, ककराला, भंगेल, रबूपुरा, मुर्शदपुर, सोरखा, बरौला और हाजीपुर जैसे क्षेत्रों में देसी, विदेशी और बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया। टीम ने गोपनीय टेस्ट परचेज के माध्यम से दुकानों पर बिक्री की प्रक्रिया की जांच की। इस दौरान किसी भी दुकान पर निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेचते हुए नहीं पाया गया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और समय-समय पर ऐसी जांचें की जाती रहेंगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.