समाज हित में कार्य करने वाले हुए सम्मानित, गोपाल बोले-'देश ने रचा इतिहास'

Republic Day 2024 : समाज हित में कार्य करने वाले हुए सम्मानित, गोपाल बोले-'देश ने रचा इतिहास'

समाज हित में कार्य करने वाले हुए सम्मानित, गोपाल बोले-'देश ने रचा इतिहास'

Tricity Today | समाज हित में कार्य करने वाले हुए सम्मानित

Noida News : ग्राम निठारी स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में युवा क्रांति सेना, बी एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल और विद्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में समाज हित के कार्यों में हिस्सा लेने वालों को मुख्य अतिथि नेक्सजेन एनर्जियाई के चेयरमैन पियूष द्विवेदी और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर डॉ बबित कुमार, आयशा चौहान, अधिवक्ता प्राप्ति झा, मनीष शर्मा, गौरव मल्होत्रा, नीतू सिंह, अशोक श्रीवास्तव, डीडी तिवारी, शालू गोयल, संदीप सिंह, तेरापंत महिला मंडल, और रचना यादव को सम्मानित किया गया।

विकसित भारत के साक्षी
इस अवसर पर पियूष द्विवेदी ने कहा कि आज देश सशक्त है, और समृद्ध है। हम गौरवान्वित महसूस करते हैं की हम विकसित भारत के साक्षी हैं। गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा की आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इतिहास रच रहा है, जो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सपना था वह सच होता नजर आ रहा है।

इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर चौधरी बाली सिंह, अनिल घोड़ीवाले, बलराज गोयल, स्कूल के चेयरमैन राजेश अंबावता, युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह, पुरुषोत्तम नागर, जितेंद्र अंबावत, रणपाल अवाना, अंकुर शर्मा, अनूप चतुर्वेदी, आश्रय गुप्ता, अहसान खान, अखिलेश पाल, पवन शर्मा, रामकुमार तंवर, सुमित अंबावाता, विकास यादव, वीर सिंह यादव, ओमवीर अवाना, सचिन अंबावत, ललित अवाना आदि मौजुद थे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.