खिलाड़ी एक महीने में उठा सकेंगे मिनी इंडोर स्टेडियम का लाभ, मिलेंगी यह खास सुविधाएं

नोएडा से अच्छी खबर : खिलाड़ी एक महीने में उठा सकेंगे मिनी इंडोर स्टेडियम का लाभ, मिलेंगी यह खास सुविधाएं

खिलाड़ी एक महीने में उठा सकेंगे मिनी इंडोर स्टेडियम का लाभ, मिलेंगी यह खास सुविधाएं

Google Image | नोएडा मिनी इंडोर स्टेडियम

Noida News : नोएडा शहर में खिलाड़ियों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्राधिकरण द्वारा सरफाबाद में तैयार करवाए जा रहे मिनी इंडोर स्टेडियम जल्दी ही बनकर तैयार होने वाला है। अब इस स्टेडियम के कार्य को फाइनल टच दिया जा रहा है। यहां पर बिजली पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं के सभी कार्यों को पूरा कर लिया गया है। प्राधिकरण ने इस मिनी इंडोर स्टेडियम को संचालित करने की जिम्मेदारी स्पोर्टशीट-यूएसबीए को सौपी है। एक महीने में इस स्टेडियम को शुरू करने के तैयारियां की जा रही हैं। 

स्टेडियम में मिलेंगे इन खेलों की सुविधाएं 
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने सोमवार को मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम को 54 पॉइंट 16 करोड़ों रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है। यह स्टेडियम मुख्य तौर से बैडमिंटन के लिए जाना जाएगा। यहां पर भूतल पर ही बैडमिंटन के 7 कोर्ट बनाए जाएंगे। इसी के साथ प्रथम तल पर अन्य इंदौर खेल जैसे शूटिंग रेंज, टेबल टेनिस और योग की एकेडमी संचालित की जाएगी। यही नहीं पहलवानी के लिए भी यहां पर अखाड़े बनाए जाएंगे। इंदु प्रकाश ने बताया कि प्राधिकरण ने स्टेडियम को संचालित करने की जिम्मेदारी के लिए एक निजी कंपनी से करार कर लिया है। इसी स्टेडियम की क्षमता 3 हजार दर्शकों की है। एक महीने में इस मिनी इनडोर स्टेडियम को शुरू किए जाने की तैयारी हो रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.