इस्कॉन मंदिर में भगवान को 108 प्रकार के व्यंजनों का लगेगा भोग, भेजे जाएंगे निमंत्रण

नोएडा में जन्माष्टमी की तैयारी शुरू : इस्कॉन मंदिर में भगवान को 108 प्रकार के व्यंजनों का लगेगा भोग, भेजे जाएंगे निमंत्रण

इस्कॉन मंदिर में भगवान को 108 प्रकार के व्यंजनों का लगेगा भोग, भेजे जाएंगे निमंत्रण

Google Image | नोएडा इस्कॉन मंदिर

Noida News : नोएडा के इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शुरू होगा। शोभा यात्रा के साथ जन्मोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों और समारोहों के लिए निमंत्रण दिए जाएंगे। इस बार भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव लाखों भक्तों की जुटने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहेगी। 

26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
इस्कॉन मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी अरुण सैनी ने बताया कि 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए मंदिर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। जन्माष्टमी पर भगवान को देश-विदेश के 108 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। भगवान के दर्शन के लिए मंदिर परिसर सुबह 4.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुला रहेगा। इस बार महोत्सव में करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। 

19 अगस्त को बलराम जयंती
18 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव शुरू होगा, 19 अगस्त को बलराम जयंती मनाई जाएगी। इसके बाद 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। प्रभुपाद अविर्भाव दिवस 27 अगस्त को मनाया जाएगा और राधाष्टमी 11 सितंबर को मनाई जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.