दिल्ली से लेकर सेक्टर-31 तक तैनात रही पुलिस, संभल जाने की चर्चा से खाकी को आया पसीना

राहुल गांधी पहुंचे नोएडा : दिल्ली से लेकर सेक्टर-31 तक तैनात रही पुलिस, संभल जाने की चर्चा से खाकी को आया पसीना

दिल्ली से लेकर सेक्टर-31 तक तैनात रही पुलिस, संभल जाने की चर्चा से खाकी को आया पसीना

Google Image | सांसद राहुल गांधी

Noida News : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी बुधवार सुबह नोएडा पहुंचे। वह सुबह सात बजे अपने दल-बल के साथ नोएडा के सेक्टर-31 पहुंचे। डेढ़ घंटे क्नीलिक में फीजियोथैरेपी कराने के बाद वह वापस दिल्ली चले गए। इस बीच चर्चा रही कि राहुल गांधी नोएडा से सीधे संभल जाएंगे। जिसके चलते नोएडा पुलिस के अधिकारी क्लीनिक के बाहर तैनात रहे। लेकिन जब राहुल गांधी वापस लौट गए तो नोएडा पुलिस और जिला प्रशासन ने राहत सांस ली। 

पुलिस अधिकारी रहे तैनात 
राहुल गांधी की सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस अधिकारी उनके नोएडा में दाखिल होने से लेकर दिल्ली वापस लौटने तक लगातार नजर बनाए हुए थे। राहुल के नोएडा पहुंचते ही जिला प्रशासन और यूपी सरकार में हड़कंप मच गया, संभल जाने की चर्चाओं ने माहौल गर्मा दिया। राहुल गांधी के नोएडा पहुंचने पर चर्चा थी कि वह इलाज के लिए नोएडा आए हैं, यहां से वह संभल के लिए रवाना होंगे। 

जाने के बाद ली राहत की सांस 
इस सूचना से जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। यह अच्छी बात रही कि राहुल गांधी क्नीलिक में फीजियोथैरेपी कराने के बाद सेक्टर-31 से वापस दिल्ली चले गए। इसके बाद ही अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

रातभर कांग्रेसियों के घनघनाते रहे फोन 
संभल जाने की सूचना के चलते पुलिस रातभर नोएडा के कांग्रेसियों को फोन करते रहे। पूर्व महानगर अध्यक्ष साहबुद्दीन ने बताया कि नोएडा पुलिस ने उन्हें महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव को, कांग्रेस नेता दिनेश अवाना आदि नेताओं को फोन कर इसकी जानकारी मांगी थी। लेकिन उन्हें अपने आलाकमान से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली थी, इसलिए उन्होंने मना कर दिया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.