दफ्तरों में मिला 110 करोड़ का काला खजाना, गजब ढंग से बेच रहा था फ्लैट, इनकम टैक्स वाले हैरान

ओमेक्स बिल्डर पर छापे : दफ्तरों में मिला 110 करोड़ का काला खजाना, गजब ढंग से बेच रहा था फ्लैट, इनकम टैक्स वाले हैरान

दफ्तरों में मिला 110 करोड़ का काला खजाना, गजब ढंग से बेच रहा था फ्लैट, इनकम टैक्स वाले हैरान

Tricity Today | ओमेक्स बिल्डर पर छापे

Noida : दिल्ली-एनसीआर के नामी ओमेक्स समूह पर सोमवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने राष्ट्रव्यापी छापेमारी की। नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद, चंडीगढ़, गुरुग्राम, गाजियाबाद और लखनऊ समेत बिल्डर के करीब 45 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ छापेमारी की। इस छापेमारी में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। बिल्डर के यहां से भारी मात्रा में काला धन भी मिला है। 

10 करोड़ रुपए नकद और 100 करोड़ का लेन-देन सामने आया
मिली जानकारी के मुताबिक इस छापे के दौरान दिल्ली में करीब 10 करोड़ रुपए नकद मिले हैं। करीब 100 करोड़ रुपए का बेहिसाब लेनदेन सामने आया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बिल्डर के ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज और फाइलें जब्त किए हैं। एक बात और काबिलेगौर है कि एक तरफ ओमेक्स बिल्डर के यहां से करीब 110 करोड रुपए का काला धन मिला है तो दूसरी ओर इस समूह की कंपनियों पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत तमाम विकास प्राधिकरणों का बड़ा पैसा बकाया है।

दिन निकलते ही हुई छापेमारी
सोमवार की सुबह दिन निकलते ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की करीब 50 टीमों ने ओमेक्स समूह के निदेशकों और तमाम बड़े अफसरों के ठिकानों के दफ्तरों पर छापेमारी की। यह छापेमारी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में करीब 45 स्थानों पर एक साथ की गई। कंपनी के वित्तीय लेनदेन से संबंधित दस्तावेजों की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बारीकी से जांच की है। जिसमें करीब 100 करोड़ रुपए के बेहिसाब लेन-देन सामने आए हैं। इतना ही नहीं दिल्ली में कंपनी के एक ठिकाने से 10 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए हैं। नोएडा में सेक्टर-62 में स्थित एक कार्यालय और सेक्टर-93 में कंपनी के दो अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की गई। यहां से भी बड़ी संख्या में फाइलें जब्त की गई हैं। 

250 अधिकारियों की टीम 45 ठिकानों पर पहुंची
आपको बता दें कि ओमेक्स समूह पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में प्रमुख बिल्डर है। दूसरी ओर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 250 अधिकारियों की टीमों ने सोमवार की सुबह ओमेक्स समूह के 45 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इनकम टैक्स की एक टीम ने बिल्डर के मुख्यालय से 10 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है। करीब 100 करोड़ रुपए के लेन-देन से जुड़े कच्चे दस्तावेज मिले हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सूत्रों से पता चला है कि बिल्डर फ्लैट की कुल कीमत का 30 से 40 प्रतिशत नकद में ले रहा था। जिससे महकमे को बड़े पैमाने पर आयकर चोरी का शक है। इसी सिलसिले में बिल्डर के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

इन अफसरों ने संभाली कार्रवाई की कमान
बिल्डर के खिलाफ यह कार्रवाई सोमवार की सुबह 7:00 बजे शुरू हुई। यूपी से लेकर पंजाब-हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में एक साथ आयकर विभाग की करीब 45 टीमों ने छापा मारा। यह पूरा अभियान आयकर विभाग में चंडीगढ़ के एडिशनल डायरेक्टर अंकुर आलिया की निगरानी में चलाया गया। दिल्ली-एनसीआर में इस जांच का संचालन ज्वाइंट डायरेक्टर अश्विन और डिप्टी डायरेक्टर ज्योतिंद्र बाजवा ने किया। 

इन जगहों पर पड़े इनकम टैक्स के छापे
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया कि नोएडा में 3, गुरुग्राम में 3, फरीदाबाद में एक, गाजियाबाद में एक, चंडीगढ़ में 4, लुधियाना में 3, लखनऊ में 5 और इंदौर में 4 जगहों पर छापेमारी की गई है। अफसरों की ओर से बताया गया है कि नोएडा में सेक्टर-62 व सेक्टर-93बी और ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन्स में जांच की गई है। इस दौरान सभी ठिकानों में रहने वाले लोगों और कर्मचारियों के आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई थी। ग्रेटर नोएडा जेपी ग्रीन्स रिसोर्ट में ग्रुप के सीनियर अफसर रहते हैं, इन्हीं के जिम्मे कंपनी के लेन-देन हैं।

इन दफ्तर में मिले काला धन और सम्पति
ओमेक्स समूह का मुख्यालय दिल्ली के कालकाजी में मौजूद है। इस कार्यालय से 10 करोड़ रुपए से ज्यादा नकद मिले हैं। देर रात तक नोटों की गिनती की जा रही थी। आयकर विभाग का कहना है कि अभी और नकदी मिल सकती है। दिल्ली में ही बिल्डर के एक और ठिकाने पर भारी मात्रा में कच्चे दस्तावेज मिले हैं। जिनमें प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त के जरिए करीब 100 करोड़ रुपए का लेनदेन बेहिसाब रूप से किया गया है। यह दस्तावेज करीब 500 फ्लैटों की बिक्री से जुड़े हैं। पिछले 2 वर्षों के दौरान बिल्डर ने करीब 1000 फ्लैट बेचे हैं। इस दौरान हुए लेन-देन की जांच की जा रही है। ओमेक्स बिल्डर पर टैक्स चोरी के साथ वित्तीय लेनदेन में भारी गड़बड़ी करने का आरोप है। 

कर्मचारी सूंदर के घर पर पड़ी रेड
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा समेत आसपास के कई और शहरों में आयकर विभाग जांच कर रहा है। फरीदाबाद में बिल्डर के खिलाफ छापेमारी हुई। अनंगपुर चौक के पास ओमेक्स फॉरेस्ट स्पा सोसाइटी में 3 फ्लैटों को आयकर विभाग के अफसरों ने बंद करके जांच की है। टीम ने यहां कई घंटे रिकॉर्ड खंगाले हैं। सोसाइटी की आरडब्ल्यूए की ओर से बताया गया कि आयकर विभाग की टीम सुबह पहुंच गई थी। यहां 3 अलग-अलग टावरों में रह रहे कंपनी के अफसरों के घरों पर छानबीन चल रही है। यह छानबीन देर शाम तक चलती रही। बल्लभगढ़ में भी आयकर विभाग ने छापा मारा। शहर के ब्राह्मण मोहल्ले में इनकम टैक्स की टीम पहुंची। यहां ओमेक्स बिल्डर से जुड़ा एक कर्मचारी रहता है। कर्मचारी का नाम सुंदर बताया गया है और उसके घर भी आयकर विभाग के अफसरों ने घंटों तलाशी ली है।

बिल्डर पर प्राधिकरणों का करोड़ों बकाया
दूसरी ओर ओमेक्स बिल्डर पर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के करोड़ों रुपए बकाया हैं। यह पैसा जमा करने के लिए प्राधिकरण की ओर से बार-बार नोटिस भेजे जा रहे हैं। पिछले दिनों प्राधिकरण और गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने भी ओमेक्स बिल्डर पर कार्रवाई की थी। जिसके बाद बिल्डर की तरफ से कुछ पैसा जमा करवाया गया था। आपको बता दें कि ओमेक्स समूह ने रियल एस्टेट कारोबार में ग्रेटर नोएडा से ही शुरुआत की थी। इसके बाद धीरे-धीरे कंपनी ने उत्तर भारत के कई राज्यों में कारोबार फैलाया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.