इस बार सामान्य से 86 फीसदी कम बरसे बादल, अब सावन में उम्मीद 

नोएडा में बारिश को तरसे : इस बार सामान्य से 86 फीसदी कम बरसे बादल, अब सावन में उम्मीद 

इस बार सामान्य से 86 फीसदी कम बरसे बादल, अब सावन में उम्मीद 

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा में इस बार मानसून के मौसम में कम बारिश हुई है। जून से लेकर अब तक जिले में सामान्य से 86 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। आने वाले दिनों में भी सिर्फ हल्की-फुल्की बूंदाबांदी ही होगी। जिससे लोगों को सिर्फ कुछ घंटे की ही राहत मिल पाएगा। माना जा रहा है कि 22 जुलाई के बाद सावन का महीना शुरू होने पर बारिश लगातार होगी।  रविवार को बादलों की आवाजाही के बीच धूप भी निकली। इसलिए दिन में काफी उमस रही। 

डेढ़ महीने में 86 फीसदी कम बारिश
1 जून से 14 जुलाई तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 16.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इन दिनों में सामान्य बारिश 121.9 मिमी होती है। इसलिए डेढ़ महीने में 86 फीसदी कम बारिश हुई है। पिछले दस दिनों से बादल छाए हुए थे, लेकिन कुछ दिन ही बूंदाबांदी हुई। इसलिए इस मानसून में बारिश कम होगी। रविवार को भी सामान्य बारिश 5.8 फीसदी होती है, लेकिन कहीं भी बारिश नहीं हुई। 20 जुलाई तक हल्की बारिश का अनुमान है, अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहने की संभावना है। 

गाजियाबाद में ज्यादा बारिश
बारिश गौतमबुद्ध नगर के मुकाबले गाजियाबाद में ज्यादा बारिश हुई है, लेकिन यहां भी बारिश सामान्य से 65 फीसदी कम हुई है। जिले में 1 जून से 14 जुलाई तक 42.3 मिमी बारिश हुई है। जबकि यहां सामान्य बारिश 122.3 मिमी दर्ज की जाती है।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा साफ
रविवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की गई। नोएडा का एक्यूआई 77 और ग्रेटर नोएडा का 94 दर्ज किया गया। जून के महीने में दोनों शहरों का एक्यूआई एक दिन भी खराब श्रेणी में नहीं रहा है। जुलाई और अगस्त के महीने में भी एक्यूआई 200 या उससे कम रहने का अनुमान है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.