Noida News : सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क में रहने वाले सैकड़ों निवासियों ने कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए अपराध के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में बच्चों से लेकर युवा और वरिष्ठ नागरिक तक शामिल हुए। कार्यक्रम में हाइड पार्क के एओए पदाधिकारी भी शामिल हुए, जिनमें अध्यक्ष सुजीत कुमार, उपाध्यक्ष दिनेश नेगी, सचिव अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष अतुल राय और सदस्य अमित मिश्रा व मनीष गर्ग शामिल रहे।
सुरक्षा और सम्मान पर जोर
इस दौरान एओए पदाधिकारियों ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह कैंडल मार्च न केवल एक विरोध प्रदर्शन था, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति जागरूकता फैलाने का एक प्रयास भी रहा। बेटियों पर प्रतिबंध लगाने के बजाय, बेटों को ऐसी शिक्षा देने की आवश्यकता है, जो उन्हें महिलाओं का सम्मान करना सिखाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि "बेटी पढ़ाओ" के साथ-साथ बेटों को भी इन मूल्यों के बारे में शिक्षित करना जरूरी है।
दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग
प्रदर्शन के दौरान कई महिलाएं भावुक हो गईं। सभी प्रतिभागी एक स्वर में न्याय की मांग कर रहे थे। लगभग 300-400 निवासियों ने अपने घरों से बाहर निकलकर पीड़िता की याद में मोमबत्तियां जलाईं और "जस्टिस" लिखकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की। इसके बाद प्रतिभागियों ने पूरे हाईड पार्क का चक्कर लगाया और इस जघन्य अपराध के खिलाफ लोगों को जागरूक किया।