महामाया फ्लाईओवर से कालिंदी कुंज तक सड़क होगी प्रभावित, जानिए क्यों

नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए काम की खबर : महामाया फ्लाईओवर से कालिंदी कुंज तक सड़क होगी प्रभावित, जानिए क्यों

महामाया फ्लाईओवर से कालिंदी कुंज तक सड़क होगी प्रभावित, जानिए क्यों

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए काम की खबर है। दरअसल, नोएडा सेक्टर-44 महामाया फ्लाईओवर से कालिंदी कुंज की ओर जाने वाली सड़क पर मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। इस सड़क पर अब मैस्टिक बिछाने का काम किया जाएगा। अब फैसला लिया गया है कि मैस्टिक बिछाने का काम रात में होगा। जिसकी वजह से अगले सप्ताह से सड़क पर एक लेन को रात में वाहनों के लिए बंद रखा जाएगा।

अगर बारिश हुई तो होगी समस्या
मरम्मत कार्य के तहत सड़क पर पहले ही एक परत बिटुमिन की बिछाई जा चुकी है। अब दूसरी परत के रूप में मैस्टिक बिछाई जानी है। यह काम रात के समय किया जाएगा, जिससे ट्रैफिक पर कम से कम असर पड़े। एक-एक लेन पर ट्रैफिक रोक कर मैस्टिक बिछाने का काम किया जाएगा। हालांकि, अगर बारिश होती है तो इस काम में रुकावट आ सकती है। अनुमान लगाया गया है कि अगर बारिश हुई तो यह काम 15 दिन में पूरा होगा। फ्लाईओवर पर मौजूद सड़क को उखाड़कर पहली परत बिछाने का काम पहले ही नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा करवाया जा चुका है।

कुल 650 मीटर सड़क की रिसर्फेसिंग
नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अभी सेक्टर-44 से कालिंदी कुंज की तरफ जाने वाली सड़क पर कुल 650 मीटर सड़क की रिसर्फेसिंग होनी है। यह काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए कोई ट्रैफिक डायवर्जन लागू नहीं किया जाएगा, जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.