Uber से राइड बुक की और बना करोड़पति कर्जदार, 62 रुपये की ऑटो सवारी का 7.66 करोड़ बिल

नोएडा से अजीबोगरीब मामला : Uber से राइड बुक की और बना करोड़पति कर्जदार, 62 रुपये की ऑटो सवारी का 7.66 करोड़ बिल

Uber से राइड बुक की और बना करोड़पति कर्जदार, 62 रुपये की ऑटो सवारी का 7.66 करोड़ बिल

Tricity Today | Viral Video

Noida News : शहर में कई लोग Uber और Ola का इस्तेमाल कर सफर करना पसंद करते हैं। जिससे समय के साथ-साथ कम पैसे में लोग अपनी मंजिल पर पहुंच जाते हैं। ऐसे में नोएडा से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक को Uber से ट्रैवल करना चांद पर जाने जितना महंगा पड़ा है। युवक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह इस राइड को मंगल ग्रह पर जाने जितना महंगा बता रहा है।  ऐसा बना करोड़पति कर्जदार
सोशल मीडिया पर आशीष मिश्रा नाम के एक युवक ने 22 सेकंड के एक वीडियो को ट्वीट करके लिखा है कि सुबह-सुबह Uber इंडिया ने दीपक को इतना अमीर बना दिया कि Uber की फ्रेंचाइजी लेने की सोच रहा है। अगला. मस्त बात है कि अभी ट्रिप कैंसल भी नहीं हुई है। 62 रुपये में ऑटो बुक करके तुरंत बनें करोड़पति  कर्जदार। 

मंगल गृह मिशन पर जाने जितना महंगा 
वीडियो में दीपक कह रहे हैं कि 7 करोड़ 66 लाख 83,762 रुपए का बिल आया है।  इतने जीरो मैंने कभी काउंट नहीं किए होंगे। यह वह बिल है जिसमें कोई भी वेटिंग चार्ज नहीं लगा है। दीपक आगे कहता है कि मंगल गृह मिशन पर भी जाता तो इतना बिल नहीं आता।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.