गौतमबुद्ध नगर से महेंद्र नागर का टिकट कटा, समाजवादी ने राहुल अवाना को बनाया उम्मीदवार

ट्राइसिटी टुडे की खबर पर लगी मोहर : गौतमबुद्ध नगर से महेंद्र नागर का टिकट कटा, समाजवादी ने राहुल अवाना को बनाया उम्मीदवार

गौतमबुद्ध नगर से महेंद्र नागर का टिकट कटा, समाजवादी ने राहुल अवाना को बनाया उम्मीदवार

Tricity Today | राहुल अवाना

Noida News : उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गौतमबुद्ध नगर का प्रत्याशी बदल दिया है। अब नोएडा से राहुल अवाना को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा कुल 6 प्रत्याशी को अलग-अलग लोकसभा से टिकट दिया गया है।डॉ.महेंद्र नागर के खिलाफ सपा नेताओं में था रोष
आपको बता दें कि 2 दिन पहले ट्राईसिटी टुडे ने खबर प्रकाशित की थी। जिसमें लिखा गया था कि डॉ.महेंद्र नागर का टिकट कर सकता है। महेंद्र नागर से गौतमबुद्ध नगर के काफी नेता नाराज थे। बताया जा रहा है कि नोएडा से समाजवादी पार्टी के कई नेता लखनऊ गए और अखिलेश यादव से शिकायत की, जिसके बाद उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल महेंद्र नागर का टिकट काट दिया है। अब समाजवादी पार्टी से राहुल अवाना गौतमबुद्ध नगर लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे।

6 सीटों पर हुई उम्मीदवारों की घोषणा
समाजवादी पार्टी ने जिन 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, उसमें बागपत से मनोज चौधरी, गौतम बुद्ध नगर से राहुल अवाना, पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार, घोसी से राजीव राय और मिर्जापुर से राजेंद्र एस. बिंद को टिकट दिया गया है। इसके अलावा संभल से जियाउर्ररहमान बर्क को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वह सपा के दिवंगत सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पोते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.