गौतमबुद्ध नगर में फिर स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, DM के निर्देश पर आदेश जारी

School Timing : गौतमबुद्ध नगर में फिर स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, DM के निर्देश पर आदेश जारी

गौतमबुद्ध नगर में फिर स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, DM के निर्देश पर आदेश जारी

AI Generated | Symbolic Image

Noida News : कोहरे, बारिश और बढ़ती ठंड को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार (District Basic Education Officer Rahul Pawar) ने जिलाधिकारी के निर्देश पर एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार, जिले के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में 16 जनवरी 2025 से कक्षाएं सुबह 10 बजे से संचालित की जाएंगी।

सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा आदेश
यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई, आईब, यूपी बोर्ड सहित सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होगा। आदेश नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए प्रभावी रहेगा। स्कूल प्रशासन को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी को भेजी गई कॉपी 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस आदेश की एक कॉपी जिलाधिकारी कार्यालय को भी भेजी है। यह कदम शैक्षणिक गतिविधियों के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। समय पर कक्षाओं का संचालन शैक्षणिक गुणवत्ता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.