AI Generated | Symbolic Image
Noida News : कोहरे, बारिश और बढ़ती ठंड को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार (District Basic Education Officer Rahul Pawar) ने जिलाधिकारी के निर्देश पर एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार, जिले के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में 16 जनवरी 2025 से कक्षाएं सुबह 10 बजे से संचालित की जाएंगी।जिलाधिकारी को भेजी गई कॉपीगौतमबुद्ध नगर में फिर स्कूलों के समय में हुआ बदलाव @dmgbnagar #Noida #School pic.twitter.com/aRyVe1gLbW
— Tricity Today (@tricitytoday) January 15, 2025