Tricity Today | गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया
Noida News : नोएडा सिटी सेंटर स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर किशोरी ने जान देने की कोशिश की। ट्रेन की चपेट में आने से लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है।क्या है पूरा मामलामेट्रो ट्रेन के आगे कूदी किशोरी
— Tricity Today (@tricitytoday) September 19, 2023
नोएडा के सिटी सेंटर स्टेशन पर हुई घटना @OfficialDMRC@noidapolice #noidahttps://t.co/dSBKOVC02E pic.twitter.com/VUcTbBVThJ